odi world cup 2023 rohit sharma can be the fastest batsman to score 1000 runs in world cup by any indian | वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में ‘हिटमैन’ करेंगे बड़ा कमाल, बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी!

admin

alt



Rohit Sharma Records: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी अपने घर में एक बार फिर 2011 की तरह की आईसीसी की ट्रॉफी उठाएंगे लेकिन यह आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ही अपने नाम बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. वह कुछ रन बनाते ही एक मामले में पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
हिटमैन बनेंगे नंबर-1!वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से करने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा कुछ रन बनाते ही भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 17 मुकाबलों में रोहित के नाम अब तक 978 रन हैं. वह अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 22 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे तेज(18 मैच) 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 
तोड़ सकते हैं इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने के करीब हैं. दरअसल, भारत के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 1006 रन हैं जबकि रोहित इनके तुरंत नीचे चौथे(978 रन) नंबर पर हैं. रोहित 29 रन बनाते ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. 
2019 वर्ल्ड कप में जड़े थे 5 शतक
बता दें कि 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 शतक जड़े थे. हालांकि, भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. रोहित ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारियां खेली थीं. अगर इस बार भी रोहित का बल्ला ऐसा ही चला तो टीम इंडिया चैंपियन बनने से ज्यादा दूर नहीं है.
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 2278विराट कोहली – 1030सौरव गांगुली – 1006रोहित शर्मा – 978राहुल द्रविड़ – 860वीरेंद्र सहवाग – 843मोहम्मद अजहरुद्दीन – 826एमएस धोनी – 780युवराज सिंह – 738कपिल देव – 669



Source link