ODI में ‘तिहरा शतक’ जड़ देंगे विराट कोहली, इस महारिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगी खलबली

admin

ODI में 'तिहरा शतक' जड़ देंगे विराट कोहली, इस महारिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगी खलबली



ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. ऐसे में रविवार को होने वाला मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल से पहले ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा.
‘तिहरा शतक’ जड़ देंगे विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा तिहरा शतक ठोक देंगे. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ एक एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, विराट कोहली भारत के लिए 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
सचिन-द्रविड़ के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट
सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 463 वनडे खेले हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 347 वनडे खेले हैं. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 340 वनडे खेले हैं. विराट कोहली ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया. 2011 में वे टीम के नियमित सदस्य बन गए. 2012 में वे भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप की रीढ़ बन गए और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर – 463 मैच
महेंद्र सिंह धोनी – 347 मैच
राहुल द्रविड़ – 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैच
सौरव गांगुली – 308 मैच
युवराज सिंह – 301 मैच
विराट कोहली – 299 मैच
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
विराट कोहली साल 2018 में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली की वनडे कप्तानी एक चौंकाने वाले नोट पर समाप्त हुई, क्योंकि उन्हें इस पद से साल 2021 में कथित तौर पर बर्खास्त कर दिया गया था. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ने ली, जो अभी भी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली अभी तक 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में 58.2 की बेहतरीन औसत से 14085 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 51 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं.



Source link