ओडीओपी प्रोडक्ट काष्ट कला और सिरका में युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ेगा रोजगार

admin

ओडीओपी प्रोडक्ट काष्ट कला और सिरका में युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ेगा रोजगार



Basti News: कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के लिए यूपी सरकार द्वारा युवाओं को तरह-तरह के प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवा रोजगार पा सके. उसी क्रम में बस्ती जनपद में शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा यहां के ओडीओपी प्रोडक्ट काष्ट कला और सिरका में प्रथम फेज में यहां के 400 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपना रोजगार सृजन कर सकेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको 24 अगस्त सम्बन्धित विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

10 दिवसीय मिलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए. जिसमें प्रथम फेज में 400 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो भी युवा काष्ट कला और सिरका उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार पाना चाहते हैं, उनको उद्योग निदेशालय के ई पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर अपना सम्पूर्ण शैक्षणिक प्रोफार्मा भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं.

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

साथ ही ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के ऑफिस पर जाकर किसी भी कार्यदिवस में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और 24 अगस्त से अपना आवेदन कर सकते हैं.

युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद के अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए ओडीओपी के प्रोडक्ट में यहां के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही प्रशासन द्वारा इनकी पूरी मदद भी की जाएगी.
.Tags: Bihar News, Local18FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 23:29 IST



Source link