लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कारागार निर्माण किया जाएगा. मंगलवार को लखनऊ में हुई योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव पास हुए. एके शर्मा और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग करते हुए इसकी विस्तार से जानकारी दी. मंत्री एके शर्मा ने बताया कि ओबरा में पावर प्लांट स्थापित करने के लिये एनटीपीसी से समझौता हुआ था. आज ओबरा में 800 मेगावाट के दो प्लांट स्थापित करने की मंजूरी सरकार ने दी है.
ओबरा में डी प्लांट स्थापित होगा जो कि 500 एकड़ में बनेगा. पहली यूनिट 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी. इन दोनों को बनाने में 18 हजार करोड़ का खर्च आएगा जिससे प्लांट स्थापित होगा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि दो सौ करोड़ की लागत से रामपुर स्वार से उत्तराखंड तक रोड का चौड़ीकरण होगा.
विंध्यवासिनी कॉरिडोर का विस्तार मार्ग भी चौड़ीकरण होगा. इसके अलावा रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन विकास के लिऐ जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय सरकार ने लिया है जिससे रानीपुर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण होगा. भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को अंगीकार किया गया है. गरीब बेसहारा बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से फायदा होगा. वात्सल्य योजना के तहत दी जा रही भरण पोषण राशि को बढ़ाकर दो से चार हजार कर दी गई है.
.Tags: Lucknow news, UP news, Yogi cabinet decision, Yogi cabinet meeting decisionFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 15:39 IST
Source link