वाराणसी. बनारस में पान के शौकीनों को अब उनका शौक महंगा पड़ सकता है. इसके लिए उन्हें पान (Paan) की कीमत से 25 गुना ज्यादा रेट चुकाना पड़ सकता है. दरअसल, पान खाकर सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों पर अब वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) कार्रवाई के मूड में है. शासन से निर्देश के बाद अब नगर निगम ने इसके लिए कमर कस ली है.अफसरों के मुताबिक, पान खाकर सड़क पर थूकनेवालों से बतौर जुर्माना 250 से 500 रुपये तक वसूला जा सकता है. वाराणसी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य और स्वच्छता अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस की रैंकिंग में सुधार और जी-20 के मद्देनजर शहर को साफ सुधरा बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर पान खाकर थूकनेवालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
इसके लिए नगर निगम की टीम जगह-जगह जाकर ऐसा करनेवालों की पहचान करेगी और पकड़े जाने पर मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूलेगी. सिर्फ पान ही नहीं खुले में शौच करनेवालों पर भी ऐसा एक्शन लिया जाएगा.
एनपी सिंह ने बताया कि इसके पहले स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं ने कई अहम कदम उठाए और लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया. लेकिन अब जागरूकता अभियान के बाद शहर को गंदा करने वालों पर सख्ती के तहत ये कार्रवाई भी की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 18:48 IST
Source link