NZ vs PAK Joote Maarne Chahiye ex cricketer got angry after Pakistan defeat to New Zealand scolded Babar Azam | NZ vs PAK: ‘जूते मारने चाहिए…’, न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की लगाई क्लास

admin

NZ vs PAK Joote Maarne Chahiye ex cricketer got angry after Pakistan defeat to New Zealand scolded Babar Azam | NZ vs PAK: 'जूते मारने चाहिए...', न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की लगाई क्लास



Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पांच टी20 मैचों की सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब उसकी नजर वनडे में बेहतर प्रदर्शन करने पर है. नेपियर में खेले गए पहले मुकाबले में टीम को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब उसके अगले दो मुकाबले करो या मरो वाले होंगे. पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने पूरी टीम को निशाने पर लिया है.
पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाए बाबर
पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पहले वनडे में अनुभवी बाबर आजम के 73 रनों की पारी के बावजूद टीम को हार मिली. बासित अली ने बाबर के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाए. पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने ओपनिंग की थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे.
‘बाबर नंबर तीन पर क्यों खेले’
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर नंबर तीन पर क्यों खेले? वह चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने आए थे. वे प्रोफेसर कहां हैं जिन्होंने कहा कि उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. अब कोई बाहर नहीं आएगा. जो लोग क्रिकेट प्रोफेसर बनने की कोशिश करते हैं उन्हें जूतों से मारना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: RR vs CSK IPL 2025: धोनी-जडेजा भी नहीं दिला पाए चेन्नई को जीत, राजस्थान ने रोमांचक मैच में मारी बाजी
बासित अली का फूटा गुस्सा
बासित ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट में तेजी से गिरावट के कारणों के बारे में बताया. उन्होंने नाम नहीं बताया लेकिन संकेत दिया कि टीम की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार व्यक्ति वह है जिसने बाबर और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को ओपनर बनाया. उन्होंने आगे कहा, “बाबर और रिजवान को ओपनर बनाने वाला व्यक्ति पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान टीम एक फ्रेंचाइजी टीम बन गई है. यह प्राथमिकताओं पर आधारित एक टीम है.”
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: सुरेश रैना के बिना बदतर हो रहा ये चेन्नई का रिकॉर्ड, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खुल गई पोल
सीरीज गंवाने का खतरा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल (बुधवार) को हैमिल्टन में खेला जाएगा. उसके बाद तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल से माउंट माउंगानई में खेला जाएगा. पाकिस्तान अगर हैमिल्टन में हारता है तो वह सीरीज गंवा देगा. जीत हासिल करने की स्थिति में तीसरा और आखिरी मुकाबला एक तरह से फाइनल होगा.



Source link