रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. वाराणसी के सिर गोवर्धन इलाके में इन दिनों पंजाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. संत रविदास के जन्मस्थली पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से श्रद्धालु उनके जयंती पर दर्शन के लिए आ रहे हैं. संत रविदास के जन्म स्थली पर वीवीआईपी भी आम श्रद्धालु बन सेवा करते है. न्यूयॉर्क के हरेंद्र पॉल भी उनमें से एक हैं. हरेंद्र यूं तो न्यूयार्क में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं, लेकिन संत रविदास के दर पर वो झाड़ू पोछा के साथ लंगर में प्रसाद बनाने का काम कर रहें हैं.
हरेंद्र मूल रूप से पंजाब के जालंधर के रहने वाले है और आमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपना कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं. हरेंद्र ने बताया कि वो 26 जनवरी को यहां आए है. संत रविदास के इस जन्मस्थली पर वो लंगर का प्रसाद बनाने के साथ वो साफ सफाई और दूसरे कामों में भी सहयोग करतें हैं.
परिवार के साथ आते है हरेंद्रबताते चलें कि हरेंद्र पिछले 15 सालों से अपने परिवार के साथ यहां आते हैं. इस बार उनके पिता महेंद्र पॉल और उनके भाई यहां आए हुए हैं. हरेंद्र ने बताया कि वो 9 फरवरी तक यहां रहेंगे और गुरु के पवित्र दर पर सेवा करेंगे. मंदिर के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा को देख मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने उन्हें संत रविदास मंदिर के प्रमुख संत निरंजन दास के लंगर प्रसाद के काम में लगाया है.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
होटल नहीं टेंट में रहते हैं हरेंद्रमंदिर में सेवा भाव के दौरान हरेंद्र तमाम वीवीआईपी सुविधाओं को छोड़कर आम लोगों की तरह रहते हैं. वो होटल में नहीं बल्कि यहां बने टेंट में ही रात बिताते हैं.
कई अन्य वीआईपी करतें हैं सेवाहरेंद्र पॉल जैसे तमाम ऐसे सेवादार हैं जो आम लोगों की तरह यहां आकर लोगों की सेवा भाव मे जुटें रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार करीब 6 हजार से ज्यादा सेवादार संत रविदास के जन्मस्थली पर विभिन्न कामों में अपनी सेवा दें रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Punjab, TempleFIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 08:08 IST
Source link