न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट के इलाज से लौटी प्रियंका की आंखों की रोशनी, परिजनों ने छोड़ दी थी उम्मीद

admin

न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट के इलाज से लौटी प्रियंका की आंखों की रोशनी, परिजनों ने छोड़ दी थी उम्मीद



विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं के बीच मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीज का इलाज संभव नहीं हो पाता. वहीं मेडिकल कॉलेज में वह मरीज बिल्कुल ठीक होकर जाता है. कुछ इसी तरह का नजारा न्यूरोलॉजी विभाग में भी देखने को मिला. जब मसूरी गांव निवासी प्रियंका अपना इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची. परिजनों को भी उम्मीद नहीं थी कि प्रियंका की बाई आंख की रोशनी वापस आएगी. लेकिन विशेषज्ञों की बेहतर उपचार से ही है संभव हुआ.

प्रियंका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका की छत से गिरने के बाद सर में काफी चोट आई थी. जिसके बाद बाई आंख से फड़कना शुरू होने के बाद धीरे-धीरे दिखाना बंद हो गया था. जिसके बाद विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में प्रियंका को दिखाया गया लेकिन उपचार के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. उसके बाद परिजनों ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग में दिखाया. जिसके बाद डॉक्टर दीपिका सागर द्वारा उनका उपचार शुरू किया गया.

चुनौती से कम नहीं था उपचारलाला लाजपत राय न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका सागर ने बताया कि इस बिमारी को इनवॉलंट्री स्पास्मोटिक आई ब्लिंकिंग कंटिन्यूअसली कहते हैं. मेडिकल की भाषा में इसे पोस्टट्रोमेटिक ब्लेफरोस्पाज्म कहते हैं. यह बहुत ही गंभीर बिमारी होती है, इसी वजह से मुश्किल से डायग्नोस्ट हो पाती है. उन्होंने बताया कि प्रियंका भी उनकी ओपीडी में उपचार के लिए आई थी. जिसके बाद विशेष सावधानी बरतते हुए उपचार शुरू किया गया. एक सप्ताह बाद ही इलाज का असर होना शुरू हो गया था. धीरे-धीरे दिखना शुरू हो गया. अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

मरीजों को दिया जाता है बेहतर उपचारमेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज मेरठ के न्यूरोलॉजी विभाग में विभिन्न न्यूरो रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं.उन्होंने डा दीपिका सागर एवं उनकी टीम को सफल ईलाज के लिए बधाई दी. वहीं दूसरी और मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शासन के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी सुविधाओं के साथ मरीजों का बेहतर उपचार किया जा रहा है. मरीज ओपीडी के लिए एक रुपए का पर्चा बनवाकर उपचार कर सकते हैं.
.Tags: Local18, Uttar pradesh news, मेरठFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 19:14 IST



Source link