IND vs NZ 2nd Test: पहला टेस्ट ऐतिहासिक हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में जख्म भरने को तैयार है. लेकिन कीवी टीम इतनी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं है. भले ही पहले दिन मेहमान पिछड़ते दिखे. लेकिन बाकी 4 दिनों के लिए कीवी टीम ने मास्टर प्लान बना लिया है. इसका खुलासा टीम के असिस्टेंट कोच ल्यूक रोंची ने कर दिया है. उन्होंने बताया कि भारत पर शिकंजा कसने के लिए वह क्या रणनीति अपनाएंगे.
स्पिनर्स के जाल में फंसी कीवी टीम
न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सोच ये थी कि बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर्स ने मेहमानों की उम्मीदों पर पानी फेरने में देर नहीं लगाई. 3 साल बाद टेस्ट खेलने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने बड़े-बड़े महारथियों को घुटने टेकने पर मजबूर किया और 7 विकेट झटके. बची कसर फिरकी मास्टर अश्विन ने पूरी कर दी. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए और पूरी कीवी टीम 259 के स्कोर पर सिमट गई.
अब क्या करेगी न्यूजीलैंड टीम?
कीवी टीम के असिस्टेंट कोच ने टीम के प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘अगर आप ध्यान दें तो शुरुआती कुछ सत्रों में भारतीय स्पिनर काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे और अंत में उन्होंने अपनी गति धीमी कर दी. इससे पिच ज्यादा टर्न और बाउंस साथ मिला, वहीं गेंद ने कई तरह की हरकत की. इसलिए हम अपनी गेंदबाजी में इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि हमें पता है कि गेंद की गति में बदलाव काफी जरूरी है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs NZ: सचिन का ऐसा रिकॉर्ड.. जिससे दूर भागते हैं बल्लेबाज, रोहित ने बराबरी करके कर दी मिस्टेक
वाशिंगटन सुंदर की कर दी तारीफ
सुंदर के प्रदर्शन की तारीफ करने से कोई नहीं थक रहा है. रोंची ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने लंबे समय तक सटीक गेंदबाजी थी और निरंतरता शानदार थी. कुछ गेंदें क्रीज में बहुत ज्यादा बाहर गईं. उन्होंने कुछ अच्छी ड्रिफ्ट भी हासिल की और जिस गेंद पर रचिन (आउट) हुए, वह बहुत वाइड और सीधी थी, और सीधे जाकर ऑफ स्टंप पर लगी. यह किसी भी गेंदबाज के लिए शानदार गेंद थी.’