ICC Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ यह फाइनल मैच जीत लेता है तो वह सबसे ज्यादा तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कब्जाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. इस दौरान महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड खतरे में होगा. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इसे ध्वस्त कर इतिहास रच सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली रचेंगे इतिहास!
विराट कोहली अभी तक 301 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14180 रन बना चुके हैं. अगर विराट कोहली आज न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 55 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वे श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ऐसे में वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अपने 15 साल के लंबे वनडे करियर के दौरान कुमार संगकारा ने श्रीलंका और ICC के लिए 404 मैच खेले और 14,234 रन बनाए थे.
टूट जाएगा वनडे में संगकारा का महारिकॉर्ड
विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में अगर विराट कोहली 55 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 14,235 रन हो जाएंगे. विराट कोहली इसके बाद कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 14,235 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का महारिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन
3. विराट कोहली (भारत) – 14,180 रन
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
3. विराट कोहली (भारत) – 27598 रन
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
6. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन
7. राहुल द्रविड़ (भारत) – 24208 रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 82 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
ODI में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) – 51 शतक
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) – 32 शतक
4. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30 शतक
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28 शतक