न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, फैंस को SHOCK देंगे ये बड़े-बड़े बदलाव!| Hindi News

admin

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing XI, फैंस को SHOCK देंगे ये बड़े-बड़े बदलाव!| Hindi News



IND vs NZ Predicted Playing 11: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश और पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड का भी शिकार करने के लिए तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ है. साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में फिर से आमने-सामने होंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की Playing XI
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. ऐसे में रविवार को होने वाला मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल से पहले ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनिंग कॉम्बिनेशन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. ऐसे में ‘हिटमैन’ का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना तय नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में उपकप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतार सकती है.
नंबर 3
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर चुके हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,503 रन पूरे कर चुके हैं. इस मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,483 रन दर्ज हैं. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से होगा.
नंबर 4
श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के बहुत माहिर बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 67 वनडे मैचों की 62 पारियों में 47.73 की औसत से 2673 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 5 शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं. श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 128 रन है.
नंबर 5 और विकेटकीपर
ऋषभ पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. ऋषभ पंत विकेटकीपर का भी रोल निभाएंगे. ऋषभ पंत ने अभी तक 31 वनडे मैचों की 27 पारियों में 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. ऋषभ पंत का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 125 रन है.
नंबर 6
हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. हार्दिक पांड्या स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. हार्दिक पांड्या घातक तेज गेंदबाजी भी करते हैं.
स्पिन गेंदबाज
अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा की जगह वरुण चक्रवर्ती को दुबई की पिच पर आजमाया जा सकता है.
ये होंगे तेज गेंदबाज
मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज का रोल निभा सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.



Source link