NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड से नया जख्म ले लिया है. ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा था, जिसका बदला लेने का पाकिस्तान टीम के पास गोल्डन चांस था. लेकिन पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में 1-4 से शिकस्त झेलकर फिर नाक कटा ली है. सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी. इस सीरीज में टीम की कमान मोहम्मद रिजवान नहीं बल्कि आगा सलमान पर थी.
न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच को जीतकर सीरीज में वापसी की थी. लेकिन इसके बाद पाक टीम न्यूजीलैंड को टक्कर देने में कामयाब नहीं हुई. न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 सीरीज में टीम की कमान आगा सलमान के हाथों में थी. 5वें टी20 मैच में पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फुस्स नजर आई. वहीं, न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने ही कीवी टीम को एकतरफा जीत दिलाई.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
न्यूजीलैंड ने 5वें टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान आगा ने ही बनाए. उन्होंने 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा युवा मोहम्मद हारिस इस मैच में 11 रन ही बनाने में कामयाब हुए. न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज जिमी नीशम ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के पखच्चे उड़ा डाले. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 5 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें… अब तूफान रुकने नहीं वाला, श्रेयस अय्यर ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को बनाया ताकत!
शतक से चूके शेफर्ट
कीवी टीम की तरफ से टिम शीफर्ट आते ही पाकिस्तान के गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने फिन एलेन के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पाकिस्तान टीम की तरफ से सोफिया मुकीम ने ही 2 विकेट झटके, बाकी स्टार गेंदबाज खाता खोलने के लिए भी संघर्ष करते नजर आए. कीवी बल्लेबाज टिम शीफर्ट ने 97 रन की नाबाद पारी खेली, हालांकि वह शतक से चूक गए.