अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आने वाले त्योहारों पर अगर आपको भी अपने घर जाना है तो अब नहीं होना पड़ेगा परेशान क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से लेकर नई दिल्ली तक स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर दिया है. यही नहीं नवरात्रि पर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको आसानी से ट्रेन मिल जाएगी.
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04080 नई दिल्ली – वाराणसी विशेष रेलगाड़ी 6-11-23से 30-11-23 तक 11 फेरे लगाएगी. यह गाड़ी हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार रात19:20बजे नई दिल्लीसे चलकर करके अगले दिनसुबह 09:45बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04079 वाराणसी– नई दिल्लीविशेष रेलगाड़ी (11 फेरे) 7-11-23 से1-12-23 तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार शाम 18 :35 बजे वाराणसी से चलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
यहां दोनों दिशा में ट्रेन ठहरेगीउन्होंने बताया कि इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी सह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी स्लीपर कोच, 15 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी और पांच समान्य श्रेणी (द्वितीय) और एकएसएलआर सहित कुल 22 कोच वाली रेलगाड़ी संख्या 04080 / 04079नई दिल्ली– वाराणसी –नई दिल्लीविशेष रेलगाड़ी मार्ग में गाज़ियाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, लखनऊ, प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलेगी यह ट्रेनअगले महीने से नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि में सबसे ज्यादा भीड़ जम्मू के वैष्णोदेवी में होती है ऐसे में यात्रियों को जाने और आने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 01654/01653 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशलरेलगाड़ी 6 फेरे लगाएगी. रेखा शर्मा ने बताया कि 01654 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा- वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 22.10.2023 से 26.11.2023 तक(06 फेरे) हर रविवार को रात 23:20 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 23:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 01653 वाराणसी-श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल वाराणसी से 24.10.2023 से 28.11.2023 तक(06 फेरे) हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 11:20 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंच जाएगी.
यह है ट्रेन की खासियतइस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित इकॉनामी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी और 3 सामान्य(द्वितीय) श्रेणी, 1 एस.एल.आर. और डी, 1 पॉवर कारसहित कुल 19 कोच वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
.Tags: Festival, Mata Vaishno Devi, Special TrainFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 19:43 IST
Source link