नवरात्रि में वरदान बनेगा इन मंत्रों का जाप! मनोकामनाएं होंगी पूरी, अयोध्या के ज्योतिष से जानें सब

admin

नवरात्रि में वरदान बनेगा इन मंत्रों का जाप! मनोकामनाएं होंगी पूरी, अयोध्या के ज्योतिष से जानें सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले गणेश वंदना की जाती है. वैसे ही सनातन धर्म में कोई भी पर्व अथवा त्योहार या व्रत रखा जाता है. साथ ही भगवान के मंत्रो का जाप करने का विधान है. इन दिनों पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है और शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी अपने भक्तों के बीच में होती है तो माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जाता कई तरह के उपाय करते हैं.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों तक माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जातक सुबह और शाम माता रानी की आरती करते हैं. उनके मंत्रों का जाप करते हैं, कहा जाता है की ऐसा करने से माता रानी जल्द प्रसन्न होती है और सभी मनोकामना पूरी करती है. नवरात्रि में कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र है जिसका जाप करने से जीवन में कई तरह ही सफलता भी मिलती है.

जीवनसाथी पाने के लिए : अगर आप अपने जीवन में अच्छा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में माता रानी के इस सिद्ध मंत्र का जाप करें.

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥॥

शक्तिशाली बनने के लिए : अगर आप अपने जीवन में शक्तिशाली बनाना चाहते हैं तो नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करना होगा.सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि। गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोह्यस्तु ते।।

जीवन में खुशियां पाने के लिए : अगर आप अपने जीवन में खुशियां पाना चाहते हैं तो नवरात्रि में इस मंत्र का जप करें.

प्रणतानां प्रसीद त्वं देवि विश्वार्तिहारिणि। त्रैलोक्यवासिनामीडये लोकानां वरदा भव।।

आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए : अगर आप अपने जीवन में आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नवरात्रि में माता के इस सिद्घ मंत्र का जप करें.

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः। सवर्स्धः स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि।।

संतान सुख पाने के लिए :अगर आप अपने जीवन में संतान सुख पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि में इस मंत्र का जप करें.

सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥

समस्या निवारण के लिए : अगर आपके जीवन में कई तरह की समस्या आ रही है तो नवरात्रि में देवी दुर्गा के इस मंत्र का जप करें.

शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

सभी सिद्धियों के लिए : नवरात्रि के इस मंत्र के जाप से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है.

दुर्गे देवि नमस्तुभ्यं सर्वकामार्थसाधिके। मम सिद्धिमसिद्धिं वा स्वप्ने सर्वं प्रदर्शय।।

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 16:51 IST



Source link