लखनऊ. नवाबों का शाही स्विमिंग पूल आज भी लखनऊ में मौजूद है. यह स्विमिंग पूल इतना विशाल है कि इसे देखने वाला हर कोई हैरान रह जाता है. कई एकड़ में फैले नवाबों के इस शाही स्विमिंग पूल में एक ओर गर्म पानी होता था और दूसरी ओर ठंडा – यह एक बड़ा रहस्य हुआ करता था. यहां नवाब आया करते थे और नहाया करते थे.यही नहीं, यहां पर नवाबों की बेगम भी आती थीं और नीचे सबसे अलग हिस्से पर उनके लिए नहाने की व्यवस्था की जाती थी. यह शाही स्विमिंग पूल 1840 में अवध के बादशाह मुहम्मद अली शाह ने बनवाया था. इस पर देश के जाने-माने इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने बताया कि इसे हुसैनाबाद का तालाब भी कहते हैं. इसकी खूबसूरती यहां के मीना बाजार पिक्चर गैलरी और मस्जिद की वजह से उस वक्त बढ़ जाती थी.
यहां पर घोड़े और हाथी भी रखे जाते थे. यह मुहम्मद अली शाह की मनपसंद जगह थी. चारों ओर से ऐतिहासिक इमारतों से घिरा होने की वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है. रवि भट्ट ने बताया कि इसमें नवाब और उनकी बेगम नहाती थीं. जितना विशाल यह तालाब है उतनी ही विशाल इसकी सीढ़ियां भी हैं जो बेहद आकर्षण का केंद्र हैं.
नवाबों का स्विमिंग पूल काफी बड़ा है. चारों ओर सीढ़ियां हैं. अंदर जाने के लिए छोटे-छोटे तहखाने और गुफा भी बने हुए हैं, जो कि बेहद आकर्षण का केंद्र हैं. यह तालाब नवाबों की बादशाहत का बड़ा गवाह है.
वर्तमान में हुसैनाबाद तालाब का इस्तेमाल प्री वेडिंग शूट के लिए किया जाता है. इसके अलावा यह बड़ा पर्यटन स्थल भी बन चुका है. यह हुसैनाबाद क्षेत्र में बसा हुआ है.
लखनऊ के पूर्व इतिहासकार डॉक्टर योगेश प्रवीण (अब दिवंगत) ने अपनी किताब लखनऊनामा में लिखा है कि इस तालाब का संबंध गोमती के पानी से भी है. इसलिए बारिश में इसका पानी बढ़ जाता है. उन्होंने यह भी लिखा है कि ब्रिटिश अधिकारियों ने इस तालाब के एक ओर गर्म पानी और दूसरी ओर ठंडा पानी होने के रहस्य को जानना चाहा, लेकिन वे नाकाम रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 20:44 IST
Source link