नोएडा. एक बड़ी खुशखबरी यह है कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर इस साल कम हादसे हुए हैं. मौतों का आंकड़ा भी कम हो गया है. बीते 5 साल की बात करें तो उसके मुकाबले 50 फीसद से भी कम हादसे हुए हैं. हादसे कम होने के पीछे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहल पर दी गई आईआईटी, दिल्ली (IIT Delhi) और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की एक रिपोर्ट है. पहले की बात करें तो शुरू होने के बाद से ही 2.5 घंटे का यमुना एक्सप्रेसवे का सफर जिंदगी पर भारी पड़ रहा था. एक साल में ही एक हजार से ज्यादा एक्सीडेंट (Accident) हो रहे थे. मौत का आंकड़ा भी 140 को पार कर गया था.
2021 में यमुना एक्सप्रेसवे पर कम हुए हादसे
जानकारों की मानें तो 2021 में नवंबर तक यमुना एक्सप्रेसवे पर कुल 389 हादसे हुए हैं. जबकि इन हादसों में मरने वालों का आंकड़ा 123 है. सीआरआरआई और आईआईटी, दिल्ली की रिपोर्ट के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों और मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है. जबकि 2015 में एक्सप्रेसवे पर हुए 919 हादसों में 143 लोगों की जान चली गई थी.
2016 में तो यह आंकड़ा और भी डराने वाला था. 2016 में हुए 1193 हादसों में 128 लोगों ने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवांई थी. जबकि एक आरटीआई के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर अगस्त 2012 से लेकर जनवरी 2018 तक 5000 एक्सीडेंट हुए और उसमे 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इन्हीं हादसों में करीब 2000 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
Noida में यहां होती है सबसे ज्यादा स्नेचिंग, कार का शीशा तोड़कर चोरी, पढ़िए लिस्ट
यह सुझाव दिए थे आईआईटी दिल्ली और सीआरआरआई ने
आईआईटी दिल्ली और सीआरआरआई ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर एकसीडेंट रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. इसमे से एक अहम सुझाव यह भी था कि सेंट्रल वर्ज पर क्रैश बैरियर लगाए जाएं. जिससे की एक्सीडेंट होने पर एक साइड का वाहन दूसरी साइड पर जाकर जानलेवा न बन जाए. इसके साथ ही यह भी कहा था कि दो टोल बूथ के बीच में औसत स्पीड तय की गणना की जाये और जो इसका उल्लंघन करे उस पर फाइन लगाया जाये.
एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह पर स्पीड कैमरे के विषय में लिखा जाए जिससे वाहन चालक को फाइन और कार्रवाई का डर बना रहे. हर रोज एक्सप्रेसवे के अलग-अलग स्थानों पर स्पीडिंग और जिगजैगिंग की चैकिंग के लिये पेट्रोल वाहन तैनात किए जाएं. ऐसे वाहन जो एक्सप्रेसवे के किनारे रूक जाते हैं, उन पर रोक लगनी चाहिए. टोल बूथ पर अचानक से किसी भी वाहन चालकों की मदिरापान की चैकिंग होनी चाहिए. यातायात नियमों के एनफोर्समेन्ट के लिये यह पहल यूपी पुलिस द्वारा की जानी है.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
Yamuna Expressway: 5 साल के मुकाबले 50 फीसद कम हुए हादसे, मौतों का आंकड़ा भी घटा, जानिए वजह
Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में कम हुई प्रदूषण की मार, रेड जोन में है राजधानी का सिर्फ एक इलाका
Noida में यहां होती है सबसे ज्यादा स्नेचिंग, कार का शीशा तोड़कर चोरी, पढ़िए लिस्ट
शहर में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अब एक नहीं 4 ऑफिस काम करेंगे, जानिए प्लान
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना- प्रदर्शन कर रहे 700 किसानों पर केस दर्ज
नोएडा: स्कूल और पंचायत घरों पर चस्पा किए जाएंगे बिजली बिल के बकायेदारों के नाम
CARRIER IN AVIATION:-बनना चाहते हैं पायलट तो जानिए क्या है रास्ता आसमान में उड़ने का
Noida News Bulletin:-सेक्टर 40 के पार्को में हो बिजली की उचित व्यवस्था,तो वहीं सेक्टर 50 में खेलने की सुविधाएं मांग रहे लोग
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा आने पर होगा और भी सुखद एहसास, ढाई करोड़ की लागत से बनेगा पहला ट्रकर्स प्वॉइंट
ग्रेटर नोएडा में बन रहा है देश का पहला ट्रकर्स पाइंट, ट्रक ड्राइवरों को मिलेंगी यह सुविधाएं
सपा नेता का BJP पर हमला, कहा- UP में अराजकता का माहौल, महिलाएं भी नहीं सुरक्षित
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: IIT, Road Accidents, Supreme court of india, Yamuna Expressway
Source link