Number-4 in Team India : आगामी 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup-2023) का आगाज होना है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा चुका है और 2 खिलाड़ियों की वापसी हुई है. पेसर जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. इस बीच नंबर-4 के लिए रेस और दिलचस्प हो गई है.
नंबर-4 पर कौन खेलेगा?ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में एशिया कप के लिए कौन सा खिलाड़ी नंबर-4 पर उतरेगा. दरअसल, श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टीम मैनेजमेंट भी चाहेगा कि वह अपने पसंदीदा नंबर पर ही खेलें. अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार को भी इस नंबर पर उतारा गया. सूर्यकुमार यादव हालांकि वनडे टीम में चौथे नंबर पर अपना दावा मजबूत नहीं कर पाए लेकिन यह विस्फोटक बल्लेबाज खेल के ‘सबसे चुनौतीपूर्ण’ फॉर्मेट में सफलता हासिल करने का तरीका खोजकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है.
टी 20 में हैं नंबर-1
आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वह वनडे क्रिकेट में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे हैं. सूर्या फरवरी 2022 से अगस्त 2023 के बीच वनडे फॉर्मेट में 20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में सूर्यकुमार को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. अब जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है तब सूर्यकुमार को अपनी नई भूमिका में ही उतरना पड़ेगा. वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं.
जो भी नंबर मिलेगा, खरा उतरने की कोशिश
सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुझे जो भी भूमिका सौंपी जाए मैं उस पर खरा उतरूं. जाहिर है कि ये एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं. हर कोई कह रहा है कि टी20 में मेरा प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और जबकि दोनों फॉर्मेट में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है तो फिर 50 ओवर फॉर्मेट में सफलता हासिल क्यों नहीं कर पा रहा हूं. मैं अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर रहा हूं क्योंकि मेरे हिसाब से ये फॉर्मेट सबसे चुनौतीपूर्ण है.’
कोच द्रविड़ से लेते हैं सलाह
सूर्यकुमार ने आगे कहा, ‘इस फॉर्मेट में संतुलन स्थापित करना बेहद जरूरी होता है. इस वजह से मैं काफी अभ्यास कर रहा हूं और इसको लेकर राहुल (द्रविड़) सर, रोहित (शर्मा) भाई और विराट (कोहली) भाई से बात करता हूं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ मैं इस फॉर्मेट में सफल होने का तरीका खोज लूंगा.’ (PTI से इनपुट)