Now you will not have to spend money for servicing the AC, with this simple trick you can service the AC yourself

admin

कई रोगों के लिए संजीवनी, दवा को मात देती है ये चीज, शेर जैसे मजबूत होंगे दांत

Last Updated:April 05, 2025, 12:04 ISTआमतौर पर एसी की सर्विसिंग सीजन में 2 महीने पर करनी पड़ती है जिससे एसी बेहतर परफॉर्मेंस कर सके और कम लोड पर अच्छी ठंडक दे सके.
इसके लिए टेक्नीशियन आपसे एक बार में 500 से ₹1000 लेता है जो आपके जेब पर अतिरिक्त भ…और पढ़ेंX

ऐसी सर्विसिंग गर्मियों का महीना शुरू हो चुका है और अब हर घर में लगी हुई एसी (AC) चलनी भी शुरू हो गई है. ऐसे में समय समय पर इसीकी सर्विसिंग ना की जाए तो उसकी परफॉर्मेंस में भी असर पड़ता है और एसी की ठंडक कम होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी छोटी सी तरकीब बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करते हुए आप घर पर ही बिना किसी मैकेनिक के अपने एसी की सर्विसिंग कर सकते हैं. इससे आप एसी की सर्विसिंग में खर्च होने वाले हजार से दो हजार रुपए भी बचा सकते हैं.

समय समय पर फिल्टर करें साफआमतौर पर ऐसी की सर्विसिंग सीजन में 2 महीने पर करनी पड़ती है जिससे एक बेहतर परफॉर्मेंस कर सके और कम लोड पर अच्छी ठंडक दे सके. टेक्नीशियन से एसी सर्विसिंग के लिए एक बार में 500 से ₹1000 खर्च करने पड़ते हैं जो आपके जेब पर अतिरिक्त बोझ डालता है. एसी टेक्नीशियन राहुल आजाद बताते हैं कि आप घर पर बिना किसी टेक्नीशियन के अपनी एसी को आसानी से सर्विस कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले हमें एसी में लगे हुए फिल्टर को बाहर निकाल कर उसे अच्छे से पानी से साफ करें. यह फिल्टर कमरे में मौजूद धूल को एग्जास्ट करता है जिससे वह सारे डस्ट फिल्टर पर चिपक जाते हैं. समय-समय पर इसे साफ करने से एसी की कूलिंग बनी रहती है.

क्वाल में चिपकी गंदगी से ठंडक होती है काम 

इसके अलावा अगला प्रोसेस होता है एसी में लगे हुए क्वायल (coil) पर चिपकी हुई गंदगी को साफ करना. यह प्रक्रिया भी बेहद आसान होती है. इसे करने के लिए हमें सबसे पहले एसी की बॉडी को बाहर निकलना होता है जो साइड में लगे हुए स्क्रूज से टाइट होती है. इसके लिए स्क्रू खोलकर एसी के बॉडी को बाहर निकलने पर हम क्वायल के सीधे संपर्क में आ सकते हैं जिसे आसानी से साफ किया जा सकता है. क्वायल को साफ करने के लिए हम प्रेशर जेट का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, अगर हमारे पास प्रेशर जेट उपलब्ध नहीं है तो नॉर्मल पानी से और ब्रश की मदद से भी एसी के क्वायल पर चिपकी हुई डस्ट और गंदगी को साफ कर सकते हैं.

इस बात का विशेष रूप से रखें ध्यानघर में बिना किसी टेक्नीशियन के एसी की सर्विसिंग करते हुए हमें इस बात का विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है कि एसी की सप्लाई पूरी तरीके से बंद हो यानी एसी में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई ना हो रही हो और ऐसी में लगे हुए सर्किट बोर्ड और कंडेनसर पूरी तरह से ढके हुए हो, ताकि उस पर पानी के छिटे न जाए. पानी के छिटे जाने से अंदर लगी सर्किट खराब हो सकती है. क्वायल को अच्छी तरह से धुलने के बाद हमारी ऐसी की सर्विसिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब हमें वापस से बॉडी को उसकी जगह पर टाइट करने की जरूरत है और उसके बाद हम अपने एसी की बेहतर कूलिंग का मजा ले सकते हैं.
Location :Azamgarh,Azamgarh,Uttar PradeshFirst Published :April 05, 2025, 12:04 ISThomelifestyleAC सर्विसिंग के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे, इस आसान तरीके से करें सर्विसिंग

Source link