अंजली शर्मा/कन्नौज:राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को एक्सरे कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अब बेड पर ही एक्सरे जांच की सुविधा मिलने लगेगी. मेडिकल कॉलेज में पांच पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आ गई है. जिससे अब गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को एक्सरे के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. उनको बेड पर ही एक्सरे सुविधा का लाभ मिल जाएगा.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी पी पाल ने बताया कि गंभीर मरीजों को एक्सरे कराने में परेशानी हो रही थी. यह मशीन मरीजों के पास पहुंचकर एक्सरे करेगी. इमरजेंसी वार्ड, सर्जरी, मेडिसिन, आईसीयू व गायनी विभाग में मशीन को लगाया गया है. प्रत्येक विभाग में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लग जाने के बाद मरीज को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
पोर्टेबल एक्सरे मशीन से होगी जांच
राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में मरीज को और सुविधा देने के लिए अब पांच पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आ गई है. यह पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उन गंभीर मरीजों के लिए होगी जो मरीज अपने बेड से बिल्कुल चल फिर नहीं सकते. ऐसे में यह मशीन खुद उनके पास तक चलकर जाएंगी और वहां पर उनका टेक्नीशियन द्वारा एक्सरे होगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 16:44 IST
Source link