पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: मुरादाबाद में राशन की दुकानों को अब मॉडल शॉप बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके तहत मुरादाबाद में आठ ब्लाकों में राशन की मॉडल शॉप बनेंगी. यहां सुगमता से डोर स्टेप डिलीवरी में राशन सिंगल स्टेज व्यवस्था में पहुंच सकेगा. आम लोगों के लिए भी यह राशन की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनेंगी. जिलाधिकारी ने स्थान फाइनल करने को संबंधित एसडीएम को पत्र भेज दिया है.
आपूर्ति विभाग की ओर से इन दुकानों को बनने का इंतजार है. नए पंचायत भवन में जहां गुंजाइश बेहतर वहां इन मॉडल शॉप का इंतजाम किया जाएगा. साथ ही अन्य सरकारी जमीन पर भी राशन की दुकानों को बनाया जाएगा. मनरेगा के तहत इन दुकानों का निर्माण होगा. फिलहाल स्थान चयन प्रक्रिया चल रही है.
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि आठ ब्लाकों में 75 मॉडल दुकानों की कवायद जल्द पूरी करें. ग्रामीण क्षेत्रों में अवरोही क्रम में जनसंख्या के आधार पर ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. अगर इनमें से किसी ग्राम पंचायत में स्थान नहीं मिलता है तो इसी क्रम की अगली ग्राम पंचायत का चयन किया जाएगा.
विकसित होंगी राशन की दुकानेंजिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्थान चयन के साथ ही मॉडल शॉप की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी. मॉडल शॉप से ग्राम पंचायतों का एक अलग लुक दिखाई देगा. जो वाहन पहुंचने की समस्या है निजात मिलेगा. यहां डोर स्टेप डिलिवरी में राशन सिंगल स्टेज व्यवस्था में आसानी से पहुंच सकेगा.
.Tags: Local18, Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 18:40 IST
Source link