मुरादाबाद. मुरादाबाद सहित पूरे मंडल में ऑनलाइन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्हीं में से एक प्रयास है कि अब एक क्लिक करने पर मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के उत्पाद आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. मंडल में कई चीजें फेमस है. जिन का रेट और फोटो वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. जिसे देख ग्राहक आसानी से उस उत्पाद को खरीद सकेगा. जिसके लिए मंडलायुक्त ने एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया हैऔर एक वेबसाइट को लांच किया है.
पीतल नगरी में निर्मित पीतल की पूजा थाल, मूर्ति हो अथवा रामपुरी चाकू, वायलेन, संभल में सींग के बटन, शो-पीस, फ्लावर पॉट. अमरोहा में बनने वाले विभिन्न प्रकार के ढोलक, जैकेट, पर्दे, बेड शीस्ट, बिजनौर में तैयार होने वाले लोहे के बर्तन या जैविक गुड़ सब कुछ देश-विदेश में बैठे लोग देख और खरीद सकेंगे. मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में इस वेबसाइट का शुभारंभ किया है. कमिश्नर का दावा है कि आने वाले समय में यह वेबसाइट मंडल में तैयार होने वाले विभिन्न उत्पादों की बिक्री में न सिर्फ इजाफा होगा. बल्कि उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों की भी पहचान देश-विदेश तक होगी. मंडलायुक्त की पहल पर तैयार की गई वेबसाइट,https://moradabaddivison.nic.in और,https://ganga-kosiproucts.in है. इस पर मंडल का कोई भी कारीगर पंजीकरण कराकर अपने उत्पाद का चित्र, वीडियो, कीमत आदि अपलोड कर सकेगा.
पंजीकरण करने वाले व्यक्ति की होगी पड़तालपंजीकरण करने वाला व्यक्ति सही है अथवा नहीं इसकी पड़ताल के बाद ही उसका पंजीकरण सत्यापित किया जाएगा. मंडलायुक्त ने बताया कि अभी तक देश विदेश में स्पोटर्स की ही पहचान होती थी. लेकिन इस वेबसाइट के बाद उत्पाद तैयार करने वाले की भी अपनी पहचान होगी. वह सीधे अपने उत्पाद की बिक्री कर सकेगा व मनचाहा आर्डर ले सकेगा. इस मौके पर अपर आयुक्त वीएन यादव, गजेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी मंडल स्तरीय अधिकारी व उत्पादक भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 19:24 IST
Source link