Now jewar will be direct connect with mumbai with the help of Delhi Mumbai and green field expressway dlnh

admin

Now jewar will be direct connect with mumbai with the help of Delhi Mumbai and green field expressway dlnh



नोएडा. यूपी के खास शहरों में शामिल हो चुके जेवर (Jewar) से एक और बड़ी कामयाबी जुड़ने वाली है. कुछ साल पहले तक जिस जेवर की कनेक्टिविटी दिल्ली (Delhi) से आसान नहीं थी, वो शहर जेवर अब सीधे मुम्बई (Mumbai) से जुड़ने जा रहा है. इसके लिए हरियाणा और यूपी की सरकार (Haryana-UP Government) ने मिलकर कदम उठाया है. करोड़ों रुपये की लागत से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है. एक्सप्रेसवे बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआई (NHAI) को दी गई है. एक्सप्रेसवे के एक हिस्से में एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा.
यमुना अथॉरिटी को मिलेंगे 486 करोड़ रुपये

यूपी सरकार की ओर से एक लैटर यमुना अथॉरिटी को भेजा गया है. लैटर में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तैयार कराने के लिए अथॉरिटी को 486 करोड़ रुपये भी भेजने की बात कही गई है. इंटरचेंज बनाने के लिए जमीन खरीदने और निर्माण के लिए 76 करोड़ रुपये और इंटरचेंज से जेवर एयरपोर्ट की बाउंड्री तक बनने वाले एलिवेटेड लिंक के लिए जमीन खरीदने और निर्माण पर खर्च होने वाले 75 करोड़ रुपये भी यूपी सरकार खर्च करेगी.

बल्लभगढ़ से जेवर तक 30 किमी का होगा एक्सप्रेसवे

जानकारों की मानें तो हरियाणा के बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी 30 किमी की है. इसमे से करीब 8 किमी का हिस्सा यूपी के हिस्से में आ रहा है. लेकिन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लागत का खर्च दोनों राज्यों की सरकार आधा-आधा उठा रही हैं. इसमे से इंटरचेंज में होने वाले खर्च को आधा यूपी सरकार तो आधा एनएचएआई देगी. लेकिन एक्सप्रेसवे पर मालिकाना हक एनएचएआई का ही रहेगा.

Supertech Twin Tower पर हेलीकॉप्टर से गिराया जाएगा पानी!, जानिए वजह

आपस में जुड़ जाएंगे आईजीआई और जेवर एयरपोर्ट

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे दिल्ली के कालिंदी कुंज से होकर भी गुजरेगा. कालिंदी कुंज वो सड़क है जहां से सारिता विहार, नेहरू प्लेस और द्वारका होते हुए रास्ता आईजीआई एयरपोर्ट के लिए जाता है. इस तरह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद जेवर एयरपोर्ट दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की मदद से आईजीआई एयरपोर्ट से भी जुड़ जाएगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-Mumbai Expressway, IGI airport, Jewar airport



Source link