Now IIT Kanpur will do new research and research in the field of electronics. – News18 हिंदी

admin

Now IIT Kanpur will do new research and research in the field of electronics. – News18 हिंदी



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रॉनिक का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा. जहां पर इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में विश्व स्तर पर नई तकनीकी नए अनुसंधान और शिक्षा पर काम किया जाएगा. इसके लिए आईआईटी कानपुर और एनएमट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के बीच करार हुआ है. जिसके तहत दोनों संस्थान मिलकर इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में नई शिक्षा, नए शोधों को करने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए और नई तकनीक ईजाद करने के लिए दोनों संस्थान काम करेंगे.

देश नहीं बल्कि दुनिया में अपना अलग स्थान रखने वाला आईआईटी कानपुर अब इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में भी नई तकनीकी और नए शोधों को गति देगा. इसके लिए यहां पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाया जाएगा. इसके लिए आईआईटी कानपुर और एनएमट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच करार हुआ है. जिसके तहत आईआईटी कानपुर में एनएमट्रॉनिक्स सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग एंड स्किल डेवलपमेंट की शुरुआत की गई है. इसके तहत दोनों संस्थान मिलकर शैक्षिक गतिविधियों और उद्योग के लिए काम करेंगे. दोनों संस्थान अनुसंधान तकनीकी इनोवेशनऔर कौशल विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.

नई तकनीकी पर होगा कामआईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर एस गणेश ने बताया कि आईआईटी कानपुर और एनएमट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विच एम ओ यू हुआ है. जिसके तहत दोनों संस्थान मिलकर इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में अनुसंधान करेंगे और नई तकनीकी और शैक्षिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगे. आईआईटी कानपुर में इसका प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा जहां पर शिक्षा शोध और तकनीक पर काम होगा.
.Tags: Iit kanpur, Local18FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 11:43 IST



Source link