Not Virat Kohli this Indian player does most sledging big revelation made Australian players are scared VIDEO | विराट कोहली नहीं, भारत का यह खिलाड़ी करता है सबसे ज्यादा स्लेजिंग, हो गया बड़ा खुलासा

admin

Not Virat Kohli this Indian player does most sledging big revelation made Australian players are scared VIDEO | विराट कोहली नहीं, भारत का यह खिलाड़ी करता है सबसे ज्यादा स्लेजिंग, हो गया बड़ा खुलासा



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज होनी है. टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारत की नजर हैट्रिक लगानी पर है. उसने 2018-19 औ 2020-21 में कंगारू टीम को उसके घरेलू मैदान पर हराया था. अब भारतीय टीम वहां सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी.
शुरू हुआ बयानबाजी का दौर
सीरीज शुरू होने में अभी करीब 2 महीने का वक्त है. उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों की ओर से बयानबाजी का दौर जारी हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताया है कि मौजूदा टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा स्लेजिंग करता है. इस नाम ने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने स्लेजिंग के मास्टर विराट कोहली का नाम नहीं लिया.
कौन है स्लेजिंग का मास्टर?
कंगारू टीम को मौजूदा समय में सबसे ज्यादा खौफ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से है. उनके मुताबिक, पंत ही मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा स्लेजिंग करते हैं. पिछले कुछ सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों में तीखे पल देखने को मिले हैं. दोनों टीमों के बीच आक्रामकता का स्तर बढ़ गया है. स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का अब क्या होगा? इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया सपना, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ठोका दावा
दिग्गजों ने लिया पंत का नाम
वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नश लाबुशेन ने मिलकर स्लेजिंग के मामले में पंत का ही नाम लिया. वीडियो में कंगारू खिलाड़ियों ने 2018 की सीरीज में पंत और टिम पेन के बीच हुई बहस को याद किया.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर दिया ‘बवाल’ मचाने वाला बयान! BCCI पर ही उठा दिए सवाल
पंत ने क्या कहा?
पंत ने कहा, ”सोचकर कोई भी स्लेज नहीं करता. मेरे साथ ऐसा ही कि मुझे कोई बोल, मुझे पसंद नहीं. मैं (स्लेजिंग) प्यार से करता हूं. फिर वो (टिम पेन) मुझे बोलने लगे कि माई भाई (महेंद्र सिंह धोनी) आ रहे हैं वनडे-टी20 खेलने, तो मुझे कहने लगे कि होबार्ट में टी20 क्रिकेट खेलने आओ. आपको एक अच्छा अपार्टमेंट मिलेगा, मेरे बच्चों की देखभाल करो. मैंने भी कुछ बातें कहीं. मैंने टेंपररी कैप्टन कहा था.” पंत ने बताया कि यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने भी स्लेजिंग के जरिए ही उन्हें पहचाना था.
 

— Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2024
 
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने 58 रन से पीटा…अब भारत को कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? समझिए पूरा गणित
पंत वापसी से टीम इंडिया मजबूत
पंत ने दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शानदार शतक लगाया. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी होंगे. पंत की वापसी से भारतीय टीम काफी मजबूत हुई है. वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल दिखाने में माहिर हैं. पंत ने पिछली बार ब्रिस्बेन में यादगार पारी खेलकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.



Source link