Not Shubman Gill This player can become next India captain in place of Rohit Sharma Robin Uthappa took name | शुभमन गिल नहीं…रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया नाम

admin

Not Shubman Gill This player can become next India captain in place of Rohit Sharma Robin Uthappa took name | शुभमन गिल नहीं...रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान! चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आया नाम



Next India Captain: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है. ग्रुप दौर में उसके सामने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की चुनौती है. रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरे आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार है. उसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बयान ने सबको हैरान कर दिया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने वनडे में अगले कप्तान की भविष्यवाणी की है.
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे में रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल के ऊपर अय्यर को तरजीह दी है. कोलकाता नाइटराइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल जितवाने वाले अय्यर को काफी समय से अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. वह तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम सदस्य थे, लेकिन 2024-25 कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिलने के बाद उनका नाम गायब हो गया था. अब उन्होंने फिर से दमदार वापसी कर ली है.
ये भी पढ़ें: अपने ब्रह्मास्त्र का ही Playing XI से काट दिया पत्ता, टॉस के समय टीम इंडिया से हो गया तगड़ा ब्लंडर!
शानदार फॉर्मे में श्रेयस अय्यर
अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल हैं और इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हालिया डोमेस्टिक मैचों और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने नागपुर में 36 गेंद पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी. अगले दो मैचों में उन्होंने 44 और 78 रन की पारी खेली. भारत ने जोस बटलर की टीम के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी. अय्यर ने सीरीज में कुल 181 रन बनाए. वह शुभमन गिल (259) के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
ये भी पढ़ें: बुरी खबर ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक, भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले आई नई मुसीबत
उथप्पा ने क्या कहा?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-बांग्लादेश मैच से ठीक पहले उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि अय्यर लीडरशीप रोल के लिए सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अगले भारतीय कप्तान बनने जा रहे हैं.” अय्यर आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. उन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अगर उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो अय्यर की दावेदारी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी.



Source link