Champions Trophy 2025: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी है और अब टीम का ध्यान व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर है. भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. ये वनडे मैच भारत को 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में मदद करेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा. टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत का अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. यदि भारत नॉकआउट में जगह बनाता है, तो उसका सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा यह महान क्रिकेटर, पिता ने की थी आलोचना
बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान
भारत 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर कोई बड़ी फिटनेस समस्या नहीं आई तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा के उपकप्तान होंगे. हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी.
अय्यर, हार्दिक और अर्शदीप की होगी वापसी?
शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या भी पहले रोहित शर्मा के उपकप्तान रह चुके हैं. हार्दिक पांड्या 2023 वनडे विश्व कप में रोहित के उपकप्तान थे, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. भारत के व्हाइट-बॉल नियमित खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, हार्दिक और अर्शदीप सिंह के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होने की लगभग पुष्टि है.
ये भी पढ़ें: कैंसर ने ली थी भाई-दादा की जान, सदमे में था यह क्रिकेटर, सिडनी टेस्ट के बाद खोला राज
शमी के चुने जाने पर सवाल
यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद शमी चुने जाते हैं या नहीं. उन्हें फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं ले जाया गया था. इसके बीच, शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए खेला और अपनी फिटनेस साबित की थी. बुमराह के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी 6, 9 और 12 फरवरी को क्रमशः नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भी खेल सकते हैं.