Greatest Cricketer of All Time: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले दो महीने काफी अहम होने वाले हैं. टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद पाकिस्तान-यूएई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी है. इस दौरान कई दिग्गजों का करियर दांव पर होगा. हालिया खराब फॉर्म के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. उन्हें जल्द से जल्द संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. इसी बीच भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने विराट का बचाव किया है.
विराट को बताया सबसे महान
सौरव गांगुली ने विराट कोहली की लंबे समय से खराब फॉर्म को लेकर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया और सोमवार को बल्लेबाजी के इस महारथी को सफेद गेंद का सबसे महान खिलाड़ी बताया जो विरले ही पैदा होते हैं. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शतक लगाया लेकिन इसके बाद अगली सात पारियों में केवल 85 रन ही बना सके. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 1-3 से गंवा दी.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के बाद भारत का बेस्ट बॉलर कौन? सौरव गांगुली ने इस खूंखार बॉलर का ले लिया नाम
‘कोहली जैसे क्रिकेटर विरले ही पैदा होते हैं’
गांगुली ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सम्मान समारोह के दौरान कहा, ”कोहली जैसे क्रिकेटर विरले ही पैदा होते हैं. अपने करियर में 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है. मेरे लिए वह शायद सफेद गेंद के दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं.” विराट के नाम वनडे में 50 शतकों की मदद से 13906 रन हैं. वहीं, 125 टी20 में उन्होंने एक शतक की मदद से 4188 रन बना चुके हैं. वह टी20 से संन्यास ले चुके हैं. विराट ने 123 टेस्ट मैचों में 46.9 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उनके नाम 30 शतक हैं.
विराट के फेल होने से हैरान गांगुली
पर्थ में शतक के बाद कोहली के संघर्ष पर गांगुली ने कहा कि उन्हें भी हैरानी हुई कि वह सीरीज के बाकी बचे मैचों में शतक नहीं बना पाए. गांगुली ने कहा, ”मैं वास्तव में हैरान था कि पर्थ में शतक बनाने के बाद उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की. इससे पहले उन्हें संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन पर्थ में शतक बनाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी सीरीज होगी, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है. हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरी और ताकत होती है. आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके साथ ऐसा नहीं होगा. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के सामने खेलते हुए अपनी कमजोरियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं.”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाल-बाल बची थी इस कप्तान की जान, 8 साल पहले खौफनाक हादसा, खत्म हो गया था करियर
गांगुली को विराट पर भरोसा
गांगुली ने भरोसा जताया और कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे. उन्होंने कहा, ”वह भारतीय परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे और मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली में बहुत क्रिकेट बचा है, इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”
रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट
इसी बीच, कोहली ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. वह 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने 30 जनवरी से यहां रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.