not only kaju badam eat dry dates in winters to stay away from diseases nsmp | काजू-बादाम तो बहुत खाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं छुहारा खाने के चमत्कारी फायदे?

admin

Share



Chuhara Benefits: पंचामृत को बनाने के लिए पांच पवित्र चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें से एक है मेवा. मेवे में जो सबसे जरूरी चीज पंचामृत में मिलाई जाती है, वो है छुहारा. वैसे तो आपने लगभग सभी ड्राई फ्रूट्स के फायदे सुने या पढ़े होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छुहारा किस तरह आपके सेहत को लाभ पहुंचा सकता है. अगर नहीं तो आइये आज बताएंगे कि ये ड्राई फ्रूट आपके शरीर के लिए कितना जरूरी है. छुहारा पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाएं जाते है जो कैंसर, वेट लॉस जैसी समस्याओं से लड़ने में हमारी मदद करते हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं…
छुहारा खाने के फायदे-
1. वेट लॉस में कारगरमोटापे से परेशान लोगों के लिए छुहारा एक बेहतर ऑप्शन है. छुहारे को चीनी की रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको सिर्फ छुहारे के बीज को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाना है. इस पाउडर के इस्तेमाल से आप डायबिटीज की समस्या से भी बचे रहेंगे और आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा. 2. BP को करे कंट्रोल अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो छुहारे का इस्तेमाल शुरू कर दें. ये आपके ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मददगार है और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है.
3. इम्यून सिस्टम होगा मजबूतअगर आप पेट की समस्याओं से परेशान हैं तो मेवे में छुहारों का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इनमें एंटीडायरियाल गुण पाए जाते है जो पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. पेट की बीमारियों को दूर करने के साथ ही छुहारे हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं. सर्दियों में इसके सेवन से शरीर में कमजोरी नहीं लगती है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link