Rohit Sharma Unbreakable Records : रोहित शर्मा, दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. छक्के मारने में महारत हासिल है. इस धाकड़ भारतीय ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि शायद ही कोई तोड़ पाए, जैसे कि 264 रन. रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2014 में खेले एक वनडे मैच में 264 रन की तूफानी पारी खेली थी. जाहिर है उनका यह रिकॉर्ड टूटना बिल्कुल भी आसानी नहीं, लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड ‘हिटमैन’ के नाम है, जिसका टूटना किसी सपने जैसा ही है. आइए जानते हैं…
रोहित का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना मुश्किल
दरअसल, स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. वह दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बललबज हैं. टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके रोहित ने अब तक के अपने 483 मैचों के करियर में 620 छक्के जड़े दिए हैं. जानकर हैरानी हो सकती है कि दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज 600 छक्के के आंकड़े को भी नहीं छू सका है. वनडे में रोहित ने 331, T20 में 203 और टेस्ट में 84 छक्के लगाए हैं. उनके बाद क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 553 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए.
कम मैच खेलकर बनाया महारिकॉर्ड
कई ऐसे दिग्गज हैं, जिन्होंने अपने करियर में रोहित शर्मा (484 मैच) से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन 500 छक्के भी ठोकने में कामयाब नहीं रहे. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (524 मैच) ने 476 छक्के लगाए. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 538 मैच खेले और 359 छक्के लगाए. श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 586 मैच खेलते हुए 352 छक्के लगाए. सबसे ज्यादा 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 264 छक्के ही लगाए.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के हैं नाम
भारत को अपनी कप्तानी में इसी साल T20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. रोहित के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 159 मैच खेलते हुए 205 छक्के ठोके. वह इस फॉर्मेट में 200 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 173 छक्के लगाए.
वनडे में बन सकते हैं नंबर-1
रोहित शर्मा इंटनेशनल क्रिकेट और टी20 इंटरेनशनल में तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं ही. इसके अलावा उनके पास वनडे में भी नंबर-1 बनने का मौका है. अब तक 331 छक्के वनडे में लगा चुके रोहित से आगे सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ही हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 351 छक्के जमाए. रोहित को इस फॉर्मेट में नंबर-1 सिक्स हिटर बनने के लिए 21 छक्कों की जरूरत है.