नोट डबल करने का लालच देकर लूट को देते थे अंजाम, अंतरराज्यीय गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

admin

नोट डबल करने का लालच देकर लूट को देते थे अंजाम, अंतरराज्यीय गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे



रिपोर्ट- हिफ्जुर रहमान

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के हर्रया थाना इलाके में अयोध्या के व्यापारी यासीन से डेढ़ लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने इस सिलसिले में 4 शातिर अंतरराज्यीय लुटेरों करामात, पन्नू, जाकिर और राना को अरेस्ट किया है. इनके पास से लूट के 80 हजार नकद, 5 मोबाइल, 3 आधारकार्ड बरामद किये गये.

पश्चिम बंगाल और असम के रहने वाले हैं चारों लुटेरे

पकड़े गए तीन लुटेरे पश्चिम बंगाल और एक लुटेरा असम का रहने वाला है. बीते 1 नवंबर को अयोध्या के व्यापारी यासीन की दुकान पर जाकर रियाल दिखा कर पैसा डबल करने का लालच दिया. बीते 3 नवंबर को बस्ती के हर्रया में पैसा डबल करने के लिए बुलाया. यासीन डेढ़ लाख कैश लेकर बस्ती के हर्रया पहुंचा, जहां पर चारों लुटेरों ने उससे कैश लेकर कागज की गड्डी थमा दी. जब व्यापारी ने मौके पर पैसों की गड्डी की जांच की बात कही तो शातिर लुटेरों ने असलहा सटा दिया और कैश लूट कर फरार हो गए.पीड़ित व्यापारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी थाने में दी. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की. एसपी ने एसओजी टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया. मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम और पुलिस टीम ने चारों शातिर लुटेरों को अरेस्ट कर लिया. इनके खिलाफ धारा 392, 411, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

लूट का पैसा पाकर व्यापारी के चेहरे पर आई मुस्कान

वहीं पीड़ित व्यापारी ने लूटकांड का खुलासा करने और 80 हजार नगद बरामद करने पर पुलिस का शुक्रिया अदा किया. उसने बताया कि पैसों को डबल करने के लालच ने वह लूट का शिकार हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 16:09 IST



Source link