अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: जब भी भूल भुलैया का नाम आता है तो दिमाग में लखनऊ का नाम जरूर आता है. लेकिन, अब कानपुर के लोग ऐसा नहीं सोचेंगे. क्योंकि, कुछ दिन बाद कानपुर के पास भी अपना एक भूल भुलैया पार्क होगा जो पूरे उत्तर भारत ही नहीं, देश भर में जाना जाएगा. कानपुर में उत्तर भारत का पहला भूलभुलैया पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क से बाहर निकालने के लिए लोगों को लखनऊ की भूल भुलैया की तरह ही दिमाग लगाना पड़ेगा. तब वह इस पार्क से बाहर निकाल पाएंगे.
कानपुर के रूमा में तैयार किया जा रहा यह भूल भुलैया मेज पार्क उत्तर भारत का पहला ऐसा खास पार्क है, जो भूल भुलैया की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसको कानपुर नगर निगम तैयार कर रहा है. देश में ऐसा पार्क गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी के नीचे बना है. इसके बाद यह देश का दूसरा पार्क है, जो कानपुर में तैयार किया जा रहा है. यह पार्क लगभग 12.30 एकड़ जमीन पर तैयार किया जा रहा है. इस पर पेड़ लगा दिए गए हैं. जून तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
भूल भुलैया की तर्ज पर बने हैं रास्तेयहां भूल भुलैया के तर्ज पर पेड़ों के बीच में रास्ते बनाए गए हैं, जिससे लोग हमेशा कंफ्यूज रहेंगे कि वह किस रास्ते से जाएं और किस रास्ते से बाहर निकले. यह एक प्रकार के पजल गेम की तरह होगा, जिसमें बाहर निकलने के लिए बहुत दिमाग लगाना होगा.
हर उम्र के लोगों का रखा गया है ख्यालइस भूल भुलैया पार्क में 1.72 लाख पौधे लगाए गए हैं. यह पार्क पूरा हरियाली से भरा रहेगा. इस वजह से ही एक रास्ता दूसरे रास्ते से दिखाई नहीं देगा. यहां स्वच्छ पर्यावरण के साथ-साथ हरियाली भी लोगों के मन को उत्साहित करेगी. पार्क के अंदर मॉर्निंग वॉक के लिए भी यहां पर 4 किलोमीटर का फुटपाथ बनाया गया है. इसके साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी यहां तैयार किए गए हैं
.Tags: Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 16:17 IST
Source link