आदित्य कुमार/नोएडा. देशभर में लंपी वायरस का खतरा बढ़ते ही जा रही है. केंद्र की ओर से प्रदेशों को जारी वैक्सीन का तेजी से गोवंश में वैक्सीनेशन भी हो रहा है. बावजूद इसके हर रोज सैकड़ों गोवंश की मौत हो रही है. यूपी के अन्य जिलों के बाद अब नोएडा शहर में भी लंपी का प्रकोप दिखाई देने लगा है.
हालांकि लंपी से पीड़ित गोवंश को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा जाता है, ताकि कोई अन्य गाय इस वायरस के चपेट में ना आ जाए, लेकिन ऐसे तमाम दावों के बीच नोएडा में पीड़ित गाय सड़कों पर खुलेआम घूम रही हैं, नोएडा प्रशासन की ओर से सड़कों पर लंपी से पीड़ित घूम रहे गोवंश के लिए कोई आइसोलेशन वार्ड तक नहीं बनाया गया है. अगर कोई व्यवस्था होती तो गाय सड़कों पर नहीं घूमतीं.
सड़कों पर मदद की आस में गौ मातानोएडा में जिस स्थान पर गायों को कुछ खाने लायक मिलता है, वहां पर लंपी वायरस से पीड़ित गाय आपको दिखाई दे देगी. इससे अन्य दूसरे गाय और सांड भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. गाय के शरीर पर वायरस के प्रभाव के कारण धब्बे साफ दिखाई देते हैं. शहर में वायरस से पीड़ित घूम रहीं गाय के बारे में जब NEWS 18 LOCAL की टीम ने नोएडा अथॉरिटी से सवाल किया तो ओएसडी इंदु प्रकाश बताते हैं कि, हमने सेक्टर-94 में इन गायों के लिए व्यवस्था की हुई है और शहर में भी नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारी टीका और दवाई लेकर घूम रहे हैं.
क्या है लांपी वायरस?लंपी वायरस का संचार एक खास प्रकार की मक्खी से होता है. जिसके बाद गाय या फिर सांड या अन्य किसी जानवर में तेज बुखार आ जाता है. जिसके कारण से वो खाना पीना छोड़ देता है. इस से वो कमजोर पड़ने लगता है, और अंततः उनकी मौत हो जाती है. जिस गाय को लंपी बीमारी होती है, उसके पूरे शरीर पर घाव भी बन जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 17:00 IST
Source link