NOIDA School Closed: ठंड के कारण स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब खुलेंगे?

admin

NOIDA School Closed: ठंड के कारण स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब खुलेंगे?

NOIDA School Closed, School Closed, School Closed in Noida: बढ़ती ठंड के कारण स्‍कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. यूपी के नोएडा में डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल बंद के आदेश दिए हैं. डीएम नोएडा की ओर से कहा गया है कि बढ़ती ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्‍कूल कब तक बंद रहेंगे. इसके बारे में सिर्फ इतना कहा गया है कि अगले आदेश तक नोएडा के सभी स्‍कूल बंद रहेंगे.NOIDA School Closed, School Closed in Gautam Budhha Nagar: क्‍या है पूरा आदेशजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में घने कोहरे व अत्‍यधिक सर्दी के मद्देनजर जिले में संचालित सभी (CBSE/ICSE/IB/UP Board)सीबीएसई/ आईसीएसई/ आईबी/ यूपी बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त स्कूलों (कक्षा नर्सरी से 8 तक)में तत्‍काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक अवकाश रहेगा. लेटर में यह भी लिखा है कि उक्‍त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:26 IST

Source link