Noida News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक के Twin Tower को गिराने में आई बड़ी अड़चन, जानें मामला

admin

Noida News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुपरटेक के Twin Tower को गिराने में आई बड़ी अड़चन, जानें मामला



नोएडा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश (Supreme court order) के बाद सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech twin tower) को गिराने की कार्रवाई युद्धस्तर पर शुरू होने के साथ इसे तोड़े जाने के बीच एक अड़चन भी सामने आ गई है. ट्विन टावर के बेसमेंट में पानी भर रहा है. बेसमेंट में जेट पंप लगाकर कई बार पानी निकाला जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी पानी भर रहा है. समस्या ये भी है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने वाली कंपनी के इंजीनियर को पानी के सोर्स का ही पता नहीं चल रहा है. कर्मचारी पानी के सोर्स को पता करने में जुटे हैं.
ट्विन टावर को ध्वस्त करने में जुटी कंपनी का दावा है कि वह जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लेंगे. आपको बता दें कि बेसमेंट का पानी सोखना बेहद जरूरी है. बेसमेंट का पानी सूखने के बाद बेसमेंट को सबसे पहले मलबे से भरा जाएगा और उसके बाद पूरे टावर में विस्फोटक लगाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर ट्विन टावर के बगल में बने रेजिडेंशियल सोसाइटी के लोगों को एक बार फिर से यह डर सता रहा है कि विस्फोट से ट्विन टावर को गिराने के बाद उनके फ्लैट को भी नुकसान हो सकता है.
ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी ने रेजिडेंशियल्स को एक बार फिर से आश्वस्त किया है कि उनके फ्लैट को कोई नुकसान नहीं होगा. ट्विन टावर को गिराने में और मलबा समेटने में अब जेसीबी की भी मदद ली जा रही है, हालांकि इस प्रक्रिया में अब धूल उड़ना शुरू हो गई है. रेजीडेंट्स की शिकायत के बाद कंपनी ने अब रेजिडेंशियल सोसाइटी की तरफ ग्रीन नेट लगाना शुरू कर दिया है, जिससे राहत की उम्मीद है.
फिलहाल 32 मंजिला ट्विन टावर को तोड़ने में 200 से ज्यादा मजदूर लगाए गए हैं. एडिफिस एजेंसी ने 200 श्रमिक और इंजीनियर की टीम को लगाया है. ट्विन टॉवर को गिराने में विदेशी इंजीनियर्स की भी मदद ली जा रही है. लेकिन जब तक बेसमेंट का पानी पूरी तरीके से सूख नहीं जाता है काम आगे बढ़ना मुश्किल है. बेसमेंट में मलवा भरने के बाद ही माइन्स लगाने का काम किया जाएग. फिलहाल नोएडा अथॉरिटी ने 22 मई तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के बाद कही है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Noida news, Supertech twin tower, UP news



Source link