Noida News: पोती को छोड़कर भीख मांगने गई दादी, 1 साल की बिलखती बच्ची को उठा ले गया चोर, फिर एक्शन में आई पुलिस

admin

Noida News: पोती को छोड़कर भीख मांगने गई दादी, 1 साल की बिलखती बच्ची को उठा ले गया चोर, फिर एक्शन में आई पुलिस

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया. बच्ची को शनिवार दोपहर को बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश को तो वह भागने लगा और उसने जेब से तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह घटना सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चाइना कट चौराहे का है. मूलतः बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली महिला केसरी देवी फिलहाल नोएडा के अट्टा गांव में रहती है. वह भीख मांगकर गुजारा करती है. ऐसे में बीते दिनों वह अपनी 1 साल की पोती को चाइना कट चौराहे पर बीकानेर रेस्टोरेंट के पास छोड़कर भीख मांगने चली गईं थीं. मौका पाकर आरोपी ने 1 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया.

यह भी पढ़ेंः शादी के बाद 48 से 148kg हुआ महिला का वजन, मोटापे से बचना है तो किन लोगों से रहें दूर, डॉक्टर ने क्या बताया?

पुलिस ने जांच के दौरान 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. शहर भर में पुलिस टीम ने बच्ची को ढूंढ़ा. आखिरकार शनिवार दोपहर को बच्ची को मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा के पास झाड़ियों से सकुशल बरामद किया गया था. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जा रहे बदमाश की तलाश उसी स्थान के आस-पास व झाड़ियों में की जा रही थी.

पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ निकाला, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस टीम ने आत्म रक्षा में जवाबी फाररिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान बबलू के रूप में हुई है, वह जेजे कॉलोनी सेक्टर-18, थाना सेक्टर 20 नोएडा का रहने वाला है. जबकि वह मूलतः डहेरिया चौक गांव (लक्ष्मी टोला मनिहारी गुमटी) थाना शहीद चौक, जिला कटिहार, बिहार का रहने वाला है. उसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
Tags: Child theft, Child trafficking, Noida crimeFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 10:46 IST

Source link