हाइलाइट्सनोएडा के सेक्टर सतजित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला स्पाई कैमरा स्कूल की टीचर को बल्ब के होल्डर से लाइट जलता देख हुआ था शक महिला टीचर ने स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा नोएडा. नोएडा सेक्टर-70 के एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगा मिला. वॉशरूम में लगे बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगाया गया था. स्कूल की टीचर की नजर जब कैमरे पर पड़ी तो हंगामा मच गया. महिला टीचर ने इसकी शिकायत फेज 3 थाने पर की. जिसके बाद स्कूल डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने मंगलवार शाम आरोपी डायरेक्टर नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कैमरे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही.
दरअसल, पूरा मामला सेक्टर-70 स्थित लर्न विद फन प्ले स्कूल का है. स्कूल की टीचर ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर को जब वह वॉशरूम गई तो उसकी नजर वहां लगे बल्ब के होल्डर पर गई जहां से कुछ लाइट जलती दिख रही थी. शक होने पर गार्ड को बुलाकर चेक करवाया तो वह स्पाई कैमरा निकला. उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के डायरेक्टर नवनीत सहाय और कोऑर्डिनेटर पारुल को दी. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें: मेरठ में दरोगा के बेटे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक के पैर में लगी गोली, देखें VIDEO
पहले भी मिला था स्पाई कैमराटीचर का आरोप है कि इससे पहले भी वॉशरूम से एक कैमरा मिला था. उस वक्त भी कोऑर्डिनेटर से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब दुबारा कैमरा मिलने पर वह मय सबूत थाने पहुंची. टीचर के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि डायरेक्टर नवनीत सहाय ने ही यह कैमरा लगवाया था. इस मामले में डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गार्ड पर एक्शन की तैयारी कर रही है. टीचर का आरोप है कि पहले भी वॉशरूम में एक टूटा हुआ स्पाई कैमरा मिल चुका है. इस मामले में अभी तक कोई रिकार्डिंग नहीं मिली है.
ऑनलाइन मंगवाया था स्पाई कैमराडीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में डायरेक्टर नवनीत सहाय को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्पाई कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था. और उसे बल्ब के होल्डर में लगा दिया था.
Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:39 IST