NOIDA NEWS: 5 लाख की आबादी वाला यह गांव रोज करता है मौत से आंख-मिचौली, जानें माजरा

admin

NOIDA NEWS: 5 लाख की आबादी वाला यह गांव रोज करता है मौत से आंख-मिचौली, जानें माजरा



नोएडा. नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है. यहां नित नए आयाम गढ़े जा रहे हैं. लेकिन यहां पर कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर रोज लोग मौत से लड़ते हैं. हाल ही में हुई बारिश ने लोगों को और भी डरा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की यह हालत है. नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव की बात करें तो रोज मौत से लड़ रहा है. हर पल लोगों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है, चलिए जानते हैं पूरा माजरा.सोनू यादव बहलोलपुर के रहनेवाले हैं. वे बताते हैं कि बीते दिनों जब नोएडा में अचानक बारिश हुई, तो देर रात गांव में तीन पोल गिर गए. जहां पर पोल गिरा वहां पर दिन में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इस क्षेत्र का बड़ा बाजार यहीं लगता है. रात के बदले अगर पोल दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हमने बिजली विभाग को बिजली सप्लाई बंद करने के लिए फोन किया तो उन्होंने बंद नहीं किया. काफी देर बाद खुद फॉल्ट पकड़ने के बाद लाइट काट दिया.
खूबी यादव की उम्र 65 साल के आसपास होगी. वो बताते हैं कि नोएडा को बसते हमने देखा है. बहलोलपुर गांव नोएडा के पुराने गांवों में से एक है. इस गांव की कुल आबादी की बात करें तो किराएदार और मकान मालिकों को मिलाकर पांच लाख के करीब है. तार और पोल की तरफ इशारा करते हुए बताते हैं कि जो तार और पोल यहां दिखाई दे रहे हैं. ये सब आज से 25 साल पहले लगाए गए थे. उसके बाद से आज तक बदले ही नहीं गए हैं. कई बार हमने अधिकारियों से शिकायत की थी. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता जेबी सिंह बताते हैं कि मामला हमारी जानकारी में है. हम सभी जर्जर पोल को सर्वे कराकर ठीक करवांगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 22:00 IST



Source link