NOIDA में पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी, लोगों ने पूछा सिटी बस कब चलेगी सरकार?

admin

NOIDA में पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी, लोगों ने पूछा सिटी बस कब चलेगी सरकार?



आदित्य कुमारनोएडा: देश की पहली पॉड टैक्सी जिला गौतमबुद्ध नगर में चलाने की तैयारी चल रही है. जब से यहां जेवर एयरपोर्ट बनना शुरू हुआ है. तब से जिले में नए-नए विकास के प्रोजेक्ट्स बनने शुरू हो गए हैं. इसी के तहत अब यमुना अथॉरिटी पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जिला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) देश का पहला जिला होगा, जहां पर पॉड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. चलिए बताते हैं हम आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से.

यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में ही फिल्म सिटी, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डाटा सेंटर बन रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जिले के ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए. इसलिए पॉड टैक्सी की भी प्लानिंग चल रही है. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरूणवीर सिंह बताते हैं कि, जिले के इंडस्ट्रियल एरिया और जो आवासीय क्षेत्र के बीच यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले से ही सिटी बस, पॉड टैक्सी और मेट्रो की प्लानिंग थी. उसी योजना को आगे बढ़ाते हुए कई राज्यों और देशों की स्टडी किया गया था. डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया गया है. यह प्रोजेक्ट 77 किलोमीटर लंबा होगा.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

Noida Metro Viral Video: मंजुलिका के बाद स्क्विड गेम्स का 001 थ्रिलर, नेशनल प्लेयर है वायरल ब्वाय

Noida News: टेलीकॉम कंपनियों को अथॉरिटी का नोटिस, सोसाइटी के गड्ढों को भरने का आदेश

EXCLUSIVE: गेमिंग साइट से सट्टेबाजी, 400 करोड़ रुपये का लेनदेन, दुबई और D कंपनी से जुड़े तार, 16 गिरफ्तार

नोएडा: 20वीं मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी पुलिस

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में इंटरनेट बना आफत! खतरे में नौकरी

Noida News: नशे में धुत युवक-युवती ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, देखिए Viral Video

Green Noida: इस सोसाइटी के नक्शे कदम पर चलें नोएडा-NCR के लोग, तो एयर पॉल्यूशन हो जाएगा हवा

जंगली, भूतिया जैसे नाम न हास हैं न परिहास, जानें नोएडा के ‘यादव कुनबे’ के नामों का इतिहास

‘यहां हिंदी गाने प्रतिबंधित हैं’, पश्चिम बंगाल में गायिका का Live Show में अपमान

Noida Metro Station: 51 का 52 करने पर अनबन, नाम बदलवाने कोर्ट जाएगा RWA? जानें क्या है यह विवाद

Good News: नोएडा में LIG के लिए घर के आवेदन का मौका, अप्लाई करने की यह है अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश

क्या होता है पॉड टैक्सी?पॉड टैक्सी कार की तरह दिखने वाली टैक्सी होती है. यह बिना ड्राइवर के ही चलती है. यह एक स्टील के ट्रैक पर चलती है. अभी शुरूआत में पॉड टैक्सी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई बनने वाली फिल्म तक चलाने की योजना है. जिसकी दूरी 14.6 किलोमीटर की होगी जिसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे.

शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमीअभी नोएडा में मेट्रो के अलावा कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है. मेट्रो से दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए निजी वाहन के अलावा कोई और विकल्प नहीं होता है. सेक्टर 135 के रहने वाले रंजन तोमर बताते हैं कि जिले में विकास के काम हो रहे हैं ये तो अच्छी बात है. लेकिन नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ाने की भी जरूरत है. सिटी बस होना जरूरी है ताकि दूर दराज से लोग मेट्रो तक या शहर के अंदर भी यात्रा कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 17:24 IST



Source link