आदित्य कुमार
नोएडा. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में समुदाय विशेष के डर से लोग घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने अपने घर के आगे ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाये हैं. यह सभी लोग अनुसूचित जाति से आते हैं.
गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र के जारचा कस्बे में अनुसूचित जाति के लोग अपने घरों के आगे ‘घर बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा कर रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक समुदाय विशेष के लोग दबंगई करते हैं जिसके कारण हम यहां असुरक्षित महसूस करते हैं. यहां रहने वाले प्रदीप बताते हैं कि हमारी बहू-बेटियों को लोग आए दिन तंग करते हैं, उनके साथ छेड़खानी करते हैं, इसलिए यहां रहना मुश्किल हो गया है. हमलोग परेशानी में अपना घर बेचकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां उनके जैसे कुल छह परिवार रहते हैं. समुदाय विशेष के लोग यहां ज्यादा संख्या में हैं इसलिए हमें परेशान करते हैं.
FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसन्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 118 स्थित श्रीराम अपार्टमेंट में भी इस तरह का मामला सामने आया था. जिसमें लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ से तंग आकर कई लोग घर खाली कर जा चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Hindu-Muslim, Migration, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 20:08 IST
Source link