Noida में आज यहां रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान

admin

Noida में आज यहां रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, जानें पूरा प्लान



नोएडा. अगर आज आप इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) की ओर जा रहे हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए ही है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस्कॉन मंदिर से लगे कई रोड पर ट्रैफिक को बंद कर दिया है या फिर डायवर्ट कर दिया है. ट्रैफिक रूट डायवर्जन (Traffic Route Diversion) का जन्माष्टमी (Janmashtami) प्लान शुक्रवार की देर रात तक जारी रहेगा. अगर इसके बाद भी मंदिर से सटे रूट पर जाना बहुत जरूरी हो तो ट्रैफिक पुलिस के इस प्लान को जरूर पढ़ें. इसी तरह से नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 28 अगस्त के लिए भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) से जुड़ा ट्रैफिक प्लान बनाया है.
सिंगापुर, कनाडा और मारिशस के भक्त पहुंचे सेक्टर-33
नोएडा के सेक्टर-33 में इस्कॉन मंदिर है. मंदिर के मीडिया प्रभारी एकांत धाम दास का कहना है कि बीते साल से कोरोना-लॉकडाउन के चलते जन्माष्टमी पर होने वाले बड़े स्तर के आयोजन नहीं हो पा रहे थे. लेकिन इस साल मौका मिला है तो बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. वहीं अमेरिका, फ्रांस, सिंगापुर, कनाडा और मारिशस से कान्हा के विदेशी भक्त आ चुके हैं. तैयारियां भी अपने आखिरी दौर में हैं. मंदिर को कई तरह की लाइटों से सजाया गया है.
मंदिर के मीडिया प्रभारी के मुताबिक मंदिर की भव्य सजावट देखने के लिए देर रात तक करीब 2 लाख लोगों से ज्यादा के जुटने की उम्मीद है. इसी के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है. प्लान को लागू भी कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर चेकिंग भी की जा रही है.
Twin Tower Blast के दौरान आने-जाने को इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर इस्कॉन मंदिर जा रहे हैं तो यह है ट्रैफिक प्लान
एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझोड़ बत्ती, गिझोड़ बत्ती से एनटीपीसी अंडरपास की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.
जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर आना है. वह वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने कार को पार्क कर पैदल मंदिर में जा सकेंगे.
वीवीआइपी पार्किंग में आने वाले भक्त सेक्टर-33 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे.
एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा. इस्कॉन मंदिर के एलिवेटेड रोड से वाहनों के उतरने और चढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा.
सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के आसपास के मार्गो पर वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी.
सेक्टर-2 मंदिर के पास संदीप पेपर मिल चौक और गोल चक्कर चौक के बीच वाहन नहीं चल सकेंगे.
ट्रैफिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, 9971009001 इस नंबर पर संपर्क कर वाहन चालक और अधिक जानकारी ले सकते हैं.

28 अगस्त के लिए यह है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
28 अगस्त के ट्विन टावर ब्लास्ट के दौरान 6 घंटे के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बंद करने का असर दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक पर न पड़े, इसके लिए नोएडा पुलिस ने पहले से डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. प्लान के मुताबिक दिल्ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर-37, शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर-71 होकर फेज दो की तरफ निकाला जाएगा. इसी तरह से परी चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट टर्न लेकर बांध मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा.
एनएसइजेड से एल्डिको चौक व सेक्टर-108 जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर जाना होगा.
एनएसइजेड, सेक्टर-83 से सेक्टर-92 चौक और श्रमिक कुंज जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की तरफ जाना होगा.
सेक्टर-93 श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-82 जाने के लिए श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहा की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
सेक्टर-105 हाजीपुर, सेक्टर-108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर-83, फेज-2 एनएसइजेड जाने वालों को सेक्टर-105 और108 चौक से गेझा तिराहा या नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा.
सेक्टर-82 श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग कर सेक्टर-132 जाने वाले वाहनों को श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर-108 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: ISKCON, Noida Police, Sri Krishna Janmashtami, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 10:48 IST



Source link