NOIDA: क्रिसमस और नए साल पर पार्टी की है योजना तो ये जानकारी आपके लिए है खास

admin

NOIDA: क्रिसमस और नए साल पर पार्टी की है योजना तो ये जानकारी आपके लिए है खास



आदित्य कुमार/नोएडा.  दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में लोगों की पार्टी और फंक्शन को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाएं होती हैं. क्योंकि नया साल एवं क्रिसमस का इंतजार लोगों को होता है. आपकी भी कुछ प्लानिंग है तो आपको इस बार दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. कुछ नियम है जो लागू किए जा रहे हैं.

दरअसल 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात को मनाए जाने वाले पार्टी के लिए इस बार कुछ सख्त नियम हैं. अगर आप पार्टी करना चाहते हैं तो पहले आपको जिला प्रशासन से ऑर्डर लेना होगा. उसके जिला प्रशासन के बताए कुछ नियम आपको मानने पड़ेंगे. उसी के आधार पर आपको पार्टी की अनुमति होगी.

जनिए होंगे पार्टी के नियम?NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए जिला मनोरंजन अधिकारी जेपी चंद ने बताया कि,नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह होता है.लेकिन इस बार नियम कुछ बदलाव किए गए हैं. जिले के किसी पार्टी, पब, या बारातघर में 25 से 31 दिसम्बर तक पार्टी करने के लिए जिला मनोरंजन अधिकारी कार्यालय में आवेदन देना होगा तभी पार्टी कर सकेंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो अयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ जेपी ने बताया कि, आयोजकों को बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रमाण पत्र बनवाने होंगे.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

Uber कैब में सोना- चांदी से भरा बैग भूल गया था NRI, नोएडा पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही बरामद कर लौटाया

Delhi MCD Election:दिल्ली में 3 दिनों का Dry Day, शराब की बिक्री पर रहेगा बैन

Parking Free: नोएडा के इन स्थानों पर आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क फ्री, जानिए कब तक लागू रहेगी ये सुविधा

Noida: छुट्टी के दिन आराम के बजाए धरना देते हैं नोएडा की इस सोसाइटी के लोग, जानें पूरा मामला

Noida: सस्ती शॉपिंग के लिए नोएडा के ये हैं बेस्ट मार्केट, कपड़े-सब्‍जी से लेकर मिलता है सबकुछ

Noida में तैयार हो रहा है विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स, जानिए कितनी है फीस और क्या होंगी खासियतें?

NOIDA: CP लक्ष्मी सिंह का कड़ा रुख, SI मोहर सिंह को किया सस्पेंड, ये है वजह 

नोएडा हवाई अड्डा: दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वेक्षण दो सप्ताह में शुरू होने की संभावना

Dengue News: दिल्ली- NCR में कम नहीं हो रहा है डेंगू मरीजों का अस्पताल आना, जानें बीते 3 दिनों का हाल

NOIDA News: ग्रेटर नोएडा में अचानक बाधित हुई पीएनजी गैस सप्लाई, जानें वजह

उत्तर प्रदेश

कहां करे आवेदन?जिला मनोरंजन अधिकारी जेपी चंद ने बताया कि, जबतक आयोजक जिला प्रशासन से आदेश नहीं ले लेते. वो फंक्शन नहीं कर सकते और करते पकड़े जाते हैं. तो कानून कार्रवाई होगी. हालांकि जानकारी देते हुए बताया कि, आयोजन के लिए जिला प्रशासन के कार्यालय में जाकर परमिशन ले सकते हैं. साथ ही साथ वो ऑनलाइन https://niveshmitra.up.nic.in/ पर जाकर अपने जिला को चुनकर भी यह आवेदन कर सकते हैं. जांच के बाद दो से तीन दिन में आदेश उनको मिल जाएगा. जेपी चंद का कहना है कि, इसमें कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल को भी फॉलो करने के नियम लागू हैं.वहीं ये सारे नियम किसी भी पार्टी को लेकर है. ऐसे में आयोजन घर से बाहर हो रहे हों या फिर घर में ही . किसी भी तरह की पार्टी होगी तो उसमें तेज आवाज को लेकर नियम लागू होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 15:37 IST



Source link