Noida jewar international airport to be ready by october 1 2024 nial ceo arun veer singh confirm opening date

admin

Noida jewar international airport to be ready by october 1 2024 nial ceo arun veer singh confirm opening date



हाइलाइट्सएयरपोर्ट का पहला चरण 30 सितंबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. अगले 5 सालों में यह 3 करोड़ यात्री क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा.एयरपोर्ट को ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की भी योजना है. नई दिल्‍ली. देश की राजधानी से 75 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida international airport) को लेकर बड़ी खबर आई है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा है कि यह एयरपोर्ट अगले साल 1 अक्‍टूबर (Noida international airport opening date ) से शुरू हो जाएगा. शुरू होने के साथ ही इसकी क्षमता रोजाना 50 लाख यात्रियों की होगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जून 2021 में शुरू हुआ था. इसे ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की ओर से टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा बनाया जा रहा है. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को ही 40 साल तक इसे चलाने का ठेका हासिल हुआ है. यह पूरी तरह से एफडीआई प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण कार्य 1095 दिन, यानी 3 साल में पूरा होने की पूरी उम्मीद है.

मनीकंट्रोल की वंदना रमानी के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में सीईओ अरुण सिंह ने कहा कि हम पहले दिन से 50 लाख यात्रियों की उम्मीद कर रहे हैं. सभी इंटरनेशनल, घरेलू और कार्गो फ्लाइट्स पहले दिन से इस एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. इस एयरपोर्ट का पहला चरण 30 सितंबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसे जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें-  9 राज्‍य, 59 स्‍टेशन, 75 घंटे का सफर, क्‍या आप करेंगे देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन में सफर

बेंगलुरु एयरपोर्ट से ज्‍यादा ग्रोथ की उम्‍मीद अरुण वीर सिंह का कहना है की बेंगलुरु एयरपोर्ट की ग्रोथ 29 फीसदी रही है. एक बार उड़ानें शुरू होने के बाद नोएडा एयरपोर्ट की ग्रोथ इससे 15 से 20 फीसदी तक ज्‍यादा होगी. हमें उम्मीद है कि अगले 5 सालों में यह 3 करोड़ यात्री क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा और पांच वर्षों में यह 5 करोड़ यात्री क्षमता वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.

ये भी पढ़ें-  3 शहरों की लाइफ लाइन बनेगा FNG एक्‍सप्रेसवे, फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में लगेंगे बस 30 मिनट

ट्रांजिट हब बनाने की योजना अरुण सिंह ने बताया कि जापान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे एशिया-प्रशांत देशों की उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की भी योजना है. ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी ने इसके लिए टाटा एयरलाइंस, इंडिगो, स्पाइसजेट और कई दूसरी एयरलाइनों के साथ बातचीत की है.

अभी भारत में 600 विमान हैं. आने वाले समय में भारत की एयरलाइन कंपनियों के पास 1,200 से अधिक अतिरिक्त विमान होने जा रहे हैं क्योंकि स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया ने हाल में नए विमान खरीदने के ऑर्डर दिया हैं. ऐसे में जेवर में ट्रांजिट हब बनाए जाने की काफी संभावनाएं हैं और यहां से एशिया-पैसिफिक देशों के लिए सभी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Airport, Aviation News, Business news in hindi, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 11:37 IST



Source link