Noida Jewar International Airport News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो गई है. इसके उतरते ही वाटर कैनन से सलामी दी गई. ये सफल लैंडिंग मानी जा रही है. इसके साथ ही यहां ट्रायल रन की शुरुआत हो गई. यहां पर मौजूद स्टाफ और अधिकारियों ने ताली और सिटी बजाकर स्वागत किया.
9 तारीख यानी आज 1 बजकर 30 मिनट पर पहली फ्लाइट ने लैंड किया है. इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इंडिगो फ्लाइट ने रनवे से टेक ऑफ किया है. इस दौरान प्लेन में क्रू मेंबर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट की तकनीकी स्टाफ मौजूद थे. इस ट्रायल का काम टेक ऑफ से लेकर लैंड तक पूरा तकनीकी डाटा इकट्ठा करना है.
2 घंटे तक आसपास उड़ाई जाएगी फ्लाइटनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि फ्लाइट को करीब 2 घंटे एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में उड़ाया जाएगा. इस प्रक्रिया से डाटा जमा किया जाएगा. यह जो डाटा इकट्ठा होगा इसे जनरल आफ सिविल एविएशन को भेजा जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर को यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हालांकि, इस दौरान कमर्शियल फ्लाइट आकाश या इंडिगो भी यहां ट्रायल कर सकती है.
लैंडिंग सिस्टम लगाकर किया गया तैयारनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कट वन और कैट 3 उपकरण लगाए जा चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इसके साथ ही साथ एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को लगाया गया है. वहां पर और 360 AR भी लगे हैं, जिनके माध्यम से 10 से 14 अक्टूबर तक की जांच पहले ही की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें – Delhi News: ‘स्कूल की सिक्योरिटी काफी…..’, 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी तो स्टूडेंट की मदर ने कही ये बात
पीएम मोदी ने जेवर हवाई अड्डा की आधारशिला 25 नवंबर 2021 में रखी थी. सफल ट्रायल और सारी जांच के बाद एयरपोर्ट पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Tags: Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 14:42 IST