ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास की रफ्तार तेज हो गई है. अब इसमें और तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिला प्रशासन ने 6 गांव की जमीन पर कब्जा करके यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया. प्रशासन की तरफ से कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरामपुर समेत 6 गांवों की 1181. 2793 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण कर यमुना विकास प्राधिकरण को दे दिया गया.
एडीएम बच्चू सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर ली है. उन्होंने और आगे बताया कि इस जमीन को डिप्टी कलेक्टर भूलेख अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रभात कुमार और नायब तहसीलदार मनीष सिंह की उपस्थिति में यमुना विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है. इसमें दयानतपुर की 3.1704 हेक्टेयर जमीन वीरामपुर की 3.0155 हेक्टेयर जमीन और मूढ़रह की 7.8310 हेक्टेयर जमीन शामिल है. बचे तीन गांव में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, उसको भी तेजी से अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है.
अप्रैल 2025 से शुरू होगी उड़ानेनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ाने शुरू होगी. जानकारी के अनुसार आपको बता दें पहले दिन 30 उड़ाने संचालित की जाएगी. जिसमें से 25 घरेलू तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ाने शामिल होंगी. पहली फ्लाइट सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जिम्मेदार एयरलाइंस से एग्रीमेंट फाइनल हो चुका है.
17 अप्रैल से उड़ेगी पहली जहाजनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 17 अप्रैल 2025 से शुरुआत होगी. इसकी पहली उड़ान 17 अप्रैल को ही भरी जाएगी. एयरपोर्ट संचालन के प्रारंभ होने के 90 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
देश के प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यासनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को किया था. इस एयरपोर्ट का अधिकांश निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा हो चुका है.और जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. ये दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
Tags: Local18, Noida International AirportFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 13:57 IST