रिपोर्ट: आदित्य कुमारनोएडा. बीते दिनों सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था. जिसमें एक महंगी गाड़ी में बैठकर दो लोग आए और सड़क किनारे जी 20 के लिए लगाए गए पौधे को गमले समेत लेकर चले गए. किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वह वायरल हो गया.पेड़ पौधे केशौकीन है तो नोएडा में लोगों को इस तरह चोरी छुपे गमले उठाने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं ऐसे जगह केबारे में जहां पर आप मुफ्त में फूल और फल के पौधे ले जा सकते हैं.नोएडा के सोरखा में हरित उपवन नाम का एक ग्रीन एरिया है.इसमें कुल एक लाख पेड़ हैं. इसे जिला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन, गिव मी ट्री (give me tree) और एचसीएल फाउंडेशन ने मिलकर विकसित किया है. इसमें 52 प्रकार के फल और फूल के पेड़ हैं. यहां पर आप जब मन हो जाइए और अपनी मर्जी का पेड़ पौधा उठाकर ले जाइए. आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है.पांच साल पहले विकसित किया थागिव मी ट्री (give me tree) फाउंडेशन के अभिनव विकास बताते हैं कि इस एरिया को हमने पांच साल पहले विकसित किया था. यह जगह हमने नोएडा में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बनाया था. यहां पर आउटडोर और इंडोर दोनों तरह एक पौधे हैं, जिसको भी जरूरत हो सोरखा गांव में आकर लेकर जाए. हम उन्हे खाद भी फ्री में देंगे और वर्कशॉप भी ताकि पेड़ को जिंदा रखना मुश्किल न हो.पेड़ कर सकते हैं डोनेटअभिनव विकास बताते हैं कि अगर आप पेड़ डोनेट भी करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. या आप कुछ पेड़ लेकर गए जो छोटा था. लेकिन बाद में बड़ा हो गया जिसे आप घर में नहीं रख सकते. जैसे पीपल का पेड़, लोग इसकी पूजा करते हैं. लेकिन बड़े हो जाते ही ये बड़ा जगह मांगता है. ऐसे में एक साल दो साल में हरित उपवन में वापस भी कर सकते हैं. हम स्कूल, कॉलेज में आए दिन वर्कशॉप करते रहते हैं. अगर हमसे कोई कॉन्टैक्ट करना चाहता है तो वो हमें +918468051608 पर कॉल कर सकते हैं. कोई भी यहां से पौधे ले सकते हैं लेकिन बस वादा करना पड़ेगा कि आपको उसे जिंदा रखना होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 19:19 IST
Source link