Noida: डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन खोल ली चाय की दुकान, अब इतना कमाता है नीट चाय वाला

admin

Noida: डॉक्टर बनना चाहता था लेकिन खोल ली चाय की दुकान, अब इतना कमाता है नीट चाय वाला



आदित्य कुमारनोएडा: आपने एमबीए चाय वाला, बीएससी चाय वाली, बेवफा चाय वाला देखा होगा. लेकिन अब हम आपको आज NEET CHAI WALA से मिलवाते हैं. वैसे तो NEET CHAI WALA डॉक्टर बनना चाहता था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि पढ़ाई छोड़कर चाय की दुकान खोल ली? अब इतना कमाता है कि आप विश्वास नहीं करेंगे. चलिए जानते हैं नीट चाय वाले की कहानी.बिहार के गोपालगंज का रहने वाला राहुल राज ने अभी पिछले साल ही 12वीं पास किया है. उसके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन राहुल का मन अपना व्यवसाय करने का था. उसके बाद राहुल राज ने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और नोएडा के मामूरा में नीट चाय वाले के नाम से चाय की दुकान खोल ली. राहुल बताते हैं कि मैं गांव से निकला था तो घूमने के नाम से घर से पैसे लिए थे. लेकिन मेरे मन में था कि दुकान खोलेंगे. घर में किसी को नहीं पता है कि मैने नोएडा में चाय की दुकान खोली है.वो बताते हैं कि एक दिन में 1000 से 1500 रुपए मैं अभी कमा लेता हूं. अभी शुरुआत है लेकिन जल्द आशा है कि ज्यादा कमा लूंगा. राहुल बताते हैं कि मेरे पापा भी गांव में व्यापार ही करते हैं, लेकिन मैं और अच्छा करना चाहता हूं.जानिए गांव में क्यों नहीं खोली शॉप?NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए राहुल बताते हैं कि हिमाचल घूमने के नाम से गोपालगंज से निकले थे. लेकिन यहां उन्होंने चाय की दुकान खोल ली. अब यहां कम लागत में अच्छी कमाई हो रही है. आगे बताते हैं कि मैं शाम के तीन बजे चाय की दुकान लगाता हूं और रात के आठ बजे तक चाय बेचता हूं. होम डिलीवरी की अभी व्यवस्था नहीं है और ना ही ऑनलाइन बेचता हूं.धीरे धीरे जब दुकान अच्छी चलने लगेगी तो सब कुछ और बेहतर हो जाएगा. राहुल बताते हैं कि गांव में इस तरह के स्टार्टअप के लिए लोग सपोर्ट नहीं करते हैं. लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इसलिए वहां नहीं खोली. यहां नया जगह है नए लोग है सब सपोर्ट करते हैं.राहुल बताते हैं कि एमबीए चाय वाला, ग्रेजुएट चाय वाली जैसे लोगों से ही प्रेरणा मिलती है. अगर आप भी यहां जाना जाता चाहते है और चाय का मजा लेना चाहते है तो आप सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-58 थाना की तरफ जायेंगे. तो आपको सड़क किनारे ही नीट चाय वाला की दुकान दिख जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 19:56 IST



Source link