आदित्य कुमार, नोएडा. शहर में प्रशासनिक अव्यवस्था का विरोध करने का अजीब तरीका लोगों ने निकाला है. एक ब्रिज के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने भीख मांगकर पैसा इकठ्ठा किया. उन पैसे को पीएम फंड और नोएडा अथॉरिटी को भेजा है. ताकि ब्रिज बनाने के लिए जो पैसे कम पड़ रहे हैं. उसमें जोड़ लें और जल्दी से ब्रिज बनवा दें. क्या है पूरा मामला चलिए हम आपको बताते हैं.नोएडा के सलारपुर को नोएडा के सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन समेत अन्य क्षेत्र को जोड़ने वाली ब्रिज काफी जर्जर हालत में है. स्थानीय लोग काफी दिनों से इसको बनाने की मांग नोएडा अथॉरिटी से कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, इसी अनदेखी से परेशान होकर स्थानीय लोग सड़क पर कटोरा लेकर उतरे. ब्रजेश बताते हैं कि सलारपुर के लाखों लोग इस एक ब्रिज के सहारे सड़क पार करते हैं. लेकिन इसकी स्थिति इतनी खराब है कि कब टूट जाए पता नहीं है. इसलिए जरूरी है कि इसको बनवाया जाए. प्रशासन के पास शायद पैसे नहीं है इसलिए हम भीख मांग रहे हैं. इस पैसे को हम अथॉरिटी और पीएम फंड में भेजेंगे शायद इस से जल्दी पुल बन जाए.कई बार हो चुकी है दुर्घटनास्थानीय निवासी सचिन भाटी बताते हैं कि यह पुल काफी पुराना है. कभी इसकी मरम्मत भी नहीं होती. कई बार यहां हादसे हो चुके हैं लोग नाले में गिर चुके हैं. कई गाड़ियां इसमें गिर चुकी हैं. बावजूद इसकी शासन-प्रशासन खामोश बैठा हुए हैं. आए दिन हम सोशल मीडिया पर और लिखित रूप से भी नोएडा अथॉरिटी को शिकायत करते रहते हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है सचिन बताते हैं कि सलारपुर से रोज लाखों लोग निकलकर नोएडा के विभिन्न हिस्सों में काम करने जाते हैं. सबको काफी मुश्किल होती है. वहीं नोएडा अथॉरिटी से इस बारे में संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 12:16 IST
Source link