नोएडा. जमीनों को अवैध कब्जे से बचाने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) कई कदम उठा रही है. इसी के चलते अथॉरिटी ने सेक्टर-116 की खाली पड़ी जमीन पर ग्रीन बेल्ट बनाने का फैसला लिया है. अभी तक यहां गंदा पानी भरा रहता था. लेकिन अब यहां ग्रीन बेल्ट (Green Belt) के साथ ही तालाब (Pond) विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है. ग्रीन बेल्ट के तहत कई तरह के खुशबू बिखेरने वाले फूलों के पौधे (Tree Plantation) लगाए जाएंगे. स्थानीय लोगों को आकर्षित करने के लिए ग्रीन बेल्ट एरिया में बेंच लगाने के साथ ही पाथ वे भी बनाया जाएगा. अब से जहां कहीं भी ग्रीन बेल्ट होगी तो उस जगह एक ही तरह के पेड़े-पौधे लगाए जाएंगे. जिससे उन पेड़-पौधों की वजह से उसे एक नाम दिया जा सके.
ग्रीन बेल्ट में लगाए जाएंगे इस तरह के पौधे
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो ग्रीन बैल्ट विकसित करते वक्त खासतौर पर खुशबू बिखेरने वाले अमलतास, गुलमोहर, कचनार व कुरैसिया के फूलों के पौधे लगाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 7 किमी के दायरे में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी. ग्रीन बेल्ट का एरिया 4.71 लाख वर्गमीटर होगा. जगह मिलने के हिसाब से 10 मीटर, 20 मीटर, 30 मीटर, 75 मीटर व 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले इसे टेकजोन-4, टेकजोन-7, सेक्टर 16सी, सेक्टर 01, 12 और 16 में विकसित किया जाएगा.
पार्कों में भी लगाए जाएंगे एक जैसे पौधे
ग्रीन बेल्ट विकसित करने के साथ ही नोएडा अथॉरिटी की योजना शहर के पार्कों को भी और ज्यादा हरा-भरा बनाने की है. अथॉरिटी के अनुसार शहर में छोटे-बड़े बड़ी संख्या में पार्क हैं. वैसे तो ज्यादातर पार्क में हरियाली विकसित की जा चुकी है. बावजूद इसके अगर किसी पार्क में जगह बाकी है तो पार्क के किनारे-किनारे एक ही प्रजाति वाले छायादार पेड़ और फूलों के पौधे लगाए जाएंगे.
एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऐसे विकसित कर रही ग्रीन बेल्ट
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेद्र भूषण का कहना है कि अथॉरिटी तो ग्रीन बेल्ट बना देती है. लेकिन भूमाफिया उस पर कब्जा कर लेते हैं. अब ऐसे में ज्यादातर जनता को यह भी नहीं पता होता है कि यहां कभी ग्रीन बेल्ट भी थी. लेकिन जब पेड़-पौधों के नाम पर सड़क का नाम होगा तो उससे यह जरूर ध्यान रहेगा कि यहां एक ग्रीन बेल्ट है जहां इस नाम के तमाम पेड़-पौधे लगे हैं. या कोई ओपन जिम है जहां इस तरह के पेड़ लगे हैं.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
नोएडा- ग्रेटर नोएडा में यहां इस तर्ज पर विकसित होगी ग्रीन बेल्ट!, जानें प्लान
Pink vending zone:- इन महिलाओं की मांग पर शहर में बना था वेंडिंग जोन
एक महीने में आएगा न्यू नोएडा का मास्टर प्लान, जानें कैसा होगा
Twin Tower: पिलरों में ढाई टन बारूद का धमाका और 11 सेकेंड में ढह जाएंगे 100 मीटर ऊंचे टि्वन टावर
दिल्ली, IGI एयरपोर्ट…, और अब सीधे आर्थिक राजधानी मुंबई से जुड़ जाएगा जेवर, पढ़िए पूरा प्लान
Noida News: आप सिर्फ 250 रुपये दें, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कराएगी लावारिस कुत्तों की नसबंदी
नोएडा के 60 यू-टर्न पर लगेंगे CCTV, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान
फिर अटका चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर तक एलिवेटेड रोड का काम, जानें वजह
नोएडा:- कम्युनिटी रेडियो की तर्ज पर निवासियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए चलाया खुद का अखबार
नोएडा के लोकल क्षेत्रों में परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकती, करें शिकायत होगी कार्रवाई
Noida: व्यापारियों को लामबंद कर एक बड़े वोट बैंक में बदलेगा CAIT, 11 मार्च से छेड़ेंगे राष्ट्रीय आंदोलन
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandigarh, Greater noida news, Noida Authority, Tree
Source link