हाइलाइट्ससुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में ट्विन टॉवर को गिराने का आदेश दिया था.दोनों टॉवर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.ट्विन टॉवर को गिराने से 55 से 85 हजार टन मलबा निकलेगा.नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 -ए में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराये जाने में 15 घंटे से भी कम समय रह गया है और नजदीक के एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के निवासियों ने अपने घरों को अस्थायी रूप से खाली करना शुरू कर दिया है. ट्विन टॉवर को सफलतापूर्वक गिराने के लिए बनाये गये कार्यबल के प्रतिनिधियों ने बताया कि लोग अपने घरों से जाने लगे हैं, वे या तो छुट्टी मनाने गये हैं या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं.
कार्यबल के सदस्य अविनाश राय ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं और रविवार को सुबह सात बजे तक सभी लोग अपने मकान खाली कर देंगे. राय ने कहा, ‘किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए इन सोसाइटी में बिजली, पानी एवं एलपीजी की आपूर्ति रविवार सुबह बंद रहेगी. करीब 35-40 फीसदी लोग पहले ही सोसाइटी से चले गये हैं और बाकी रविवार सुबह सात बजे तक चले जायेंगे. हम अतिरिक्त कार और अन्य वाहनों को भी इस इलाके से हटा रहे हैं.’
इमारत को गिराने का काम कर रहे एडफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी ने बताया कि इसे 28 अगस्त को ‘वाटर फॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) 15 सेंकेड से भी कम समय में ताश के पत्ते की तरह गिरा दिए जाएंगे. ट्विन टॉवर रविवार अपराह्न ढाई बजे गिराये जाएंगे. पिछले साल 31 अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने नियमों के उल्लंघन के चलते इन्हें गिराने का आदेश दिया था.
ट्विन टॉवर के करीब 500 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति या जानवर को जाने की अनुमति नहीं है. दोनों टॉवर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक ट्विन टॉवर को गिराने से 55 से 85 हजार टन मलबा निकलेगा जिसे हटाने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 00:24 IST
Source link