नोएडा: शराब छोड़ने के लिए बार-बार टोकने पर भाई ने बहन की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

admin

नोएडा: शराब छोड़ने के लिए बार-बार टोकने पर भाई ने बहन की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला



नोएडा. ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर में एक युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव रोजा जलालपुर में सूरज (22) ने अपनी बहन रूचि (32) की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि सूरज को शराब की लत है. शुक्रवार रात को सूरज शराब पीकर घर आया तो उसकी बहन ने शराब पीने के लिए उसे फटकार लगाई. इससे आक्रोशित सूरज ने अपनी बहन पर पिस्तौल से गोली चला दी. घटना में रूचि की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.
सूरज को शराब पीने की लत 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित जलालपुर गांव में सूरज अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. सूरज के घर में उसकी 3 बहन और वह 2 भाई हैं. सूरज के साथ उसके माता-पिता भी रहते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सूरज शराब पीने का आदी है और इनवर्टर रिपेयर का काम करता है.
बहन को मारी गोली 
पुलिस ने बताया कि सूरज की 32 वर्षीय बहन भी जलालपुर गांव में अपने पति के साथ रहती है. बीती देर रात को सूरज शराब पी रहा था, इस बात का विरोध सूरज की बहन रुचि ने किया तो सूरज ने अपनी बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली की आवाज सुनकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और सूचना पाते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बहन के बार-बार समझाने से नाराज हो गया भाई
पुलिस जांच में पता चला है कि यह परिवार मूलरूप से हरदोई का रहने वाला है. आरोपी सूरज पहले भी अपने परिवार से काफी बार शराब पीने को लेकर विवाद का चुका था. उसकी बड़ी बहन रुचि लगातार उसको समझाती थी कि शराब पीने से घर बर्बाद हो रहा है. इस बात को लेकर ही अधिकतर विवाद होता है. मृतिका रुचि अपने पति के साथ जलालपुर गांव में ही रहती थी.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |



Source link